Veteran Politician And Actor Krishnam Raju Death: Actors who worked in more than 100 films passed away :- krishnam raju, death rebel star, krishnam raju, Prabhas, हैदराबाद के रहने वाले लोकप्रिय नेता एवं अभिनेता कृष्णम राजू का 88 वर्ष में निधन हो गया लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे कृष्णम राजू का इलाज के दौरान एआईजी अस्पताल में तकरीबन 3:25 मिनट पर अपनी आखिरी सांस खत्म कर गए |
रामाकृष्णम राजू का जन्म 20 जनवरी 1940 को पश्चिमी गोदावरी जिले के मोगलतूर नामक एक गांव में हुआ था| उन्होंने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव से ही हासिल की थी | अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ वर्षों तक एक पत्रकार के रूप में भी कार्यरत रहे|
Veteran politician and actor Krishnam Raju :- हालांकि उन्हें फिल्म उद्योग में एक नायक की अच्छी रोल मिलने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया लेकिन नायक के रूप में ना चलने के बावजूद उन्होंने खलनायक के रूप में मनोरंजन का विशेष लुफ्त दर्शकों को दिया उनके द्वारा 1966 में एक फिल्म अवेकल्लू में खुद को विलेन के तौर पर प्रमुखता हासिल किया और 1977 के दशक में नंदी पुरस्कार विजेता भी रहें |
एक फिल्म 1986 में बना टांडा. परायायूडू के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं फिल्म ईयर पुरस्कार भी मिला था रामकृष्ण राजू विजयनगर साम्राज्य के क्षत्रिय शाही वंश के रहने वाले थे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई के शासन में भी केंद्रीय मंत्री रूप में भी कार्य किया है|
Veteran politician and actor Krishnam Raju :- रामाकृष्णम राजू की पत्नी श्यामल देवी और बेटियां प्रसिद्धी प्रकृति और दीप्ति हैं उनके भाई सूर्य नारायण के बेटे प्रसिद्ध अभिनेता प्रभास हैं दोपहर 12:00 बजे कृष्णा राजू पार्थिव शरीर उनके निजी आवास पर लाया जाएगा अंतिम संस्कार का समय सोमवार दोपहर परिवार के सारे सदस्यों को एकत्रित हो जाने के बाद ही किया जाएगा |
कृष्णम राजू कि पुरस्कार एवं शोहरत
Veteran politician and actor Krishnam Raju :- अभिनेता एवं नेता कृष्णम राजू के जीवन में शोहरत की गई एवं पुरस्कार की बात की जाए तो उनके नाम बहुत से ताज हासिल हैं| 1977 में उन्हें फिल्म अमरादीपम में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है| बात करें 1978 में तो उन्हें फिल्म मनवुरी पांड़वुलु के लिए उन्हें दोबारा राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए आमंत्रित किया गया एवं उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले सर्वश्रेष्ठ अभिनेता नंदीकूर लेजर घर बाई के लिए सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता के रूप में पुरस्कृत भी किया गया है इन पुरस्कारों के तहत 2012 में लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2015 में सिल्वर स्क्रीन के लीजेंड एक्टर्स के रूप में अवार्ड प्राप्त किया|
कृष्णम राजू की राजनीतिक सफर
Political Journey of Krishnam Raju :- अभिनेता प्रभास को अपने अंतर दिन रह कर राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाने वाले कृष्णम राजू की आज निधन हो गई बतौर अभिनेता प्रभास का उनके लिए सबसे संतोषजनक बात रहा फिल्मों में अभिनेता के साथ-साथ उन्होंने राजनीति मैं कदम रखा वहीं 1991 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए |
उसी वर्ष उन्होंने नरसापुरम में लोकसभा क्षेत्र के चुनाव लड़े और चुनाव संतोषजनक नारा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा कुछ समय के लिए राजनीति से दूरी बनाया चाहे लेकिन यह मुमकिन नहीं हुआ बाद में चलकर इन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली 1999 के चुनाव में पुराने सांसद के रूप में जीत और केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया|
Veteran politician and actor Krishnam Raju– महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
Liger movie | Click Here |
Amrita Hospital | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
telegram web | Click Here |
- सरकार द्वारा फिर भेजा गया ई-श्रम कार्ड में 1000 हजार रुपया
- Cheetah pariyojana
- UP Police Character Certificate Online Apply
- फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म
- Pitru Paksha LIVE