Amrita Hospital, फरीदाबाद में माननीय मंत्री द्वारा एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल अमृत हॉस्पिटल के नाम से जो बन के तैयार था माननीय मोदी द्वारा उसका उद्घाटन आज किया गया इसी बीच प्रधानमंत्री हरियाणा और पंजाब के दौरे पर थे फरीदाबाद में बनाए अमृत हॉस्पिटल लगभग 133 एकड़ में फैला हुआ है |
अस्पताल बनाने में कुल लागत की बात किया जाए तो 6000 करोड़ रुपए का खर्चा आया है| इतने बड़े मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को बनाने में तकरीबन 6000 करोड़ का खर्चा आया है बात की जाए अगर इसकी बेड की संख्या की तो 2620 है ,इतने बड़े हस्पताल में कई तरह की बीमारियों का इलाज किया जायेगा ,इस , अस्पताल का निर्माण में सभी खर्च की व्यवस्था अमृतानन्दमयी मठ द्वारा किया जायेगा।
Amrita Hospital, अस्पताल उद्घाटन में हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, एवं वहां के मुख्यमंत्री मोहन मनोहर लाल खट्टर एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला किन श्री एवं फरीदाबाद के सांसद किशन लाल पाल गुर्जर अम्मा के नाम से प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी भी उपस्थित थे |
हरियाणा के बाद माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मोहाली में बने होमी भाभा कैंसर अस्पताल का भी एवं अनुसंधान केंद्र का भी उद्घाटन किया जाएगा |
अस्पताल की खासियत
अस्पताल की खासियत :Amrita Hospital , बात की जाए कि अस्पताल की खासियत क्या है, तो अस्पताल का कुल लागत 6000 करोड़ का बजट था| अस्पताल की जगह की बात की जाए तो 130 एकड़ में बनाया गया है,अस्पताल अपने अंतिम चरण में है ,अभी तक इस अस्पताल में ₹4000 हजार करोड खर्च किए जा चुके हैं| यही इसकी कुल बेड की संख्या की बात की जाए तो बेड की संख्या 2600 बेड ओवरों की संख्या इतनी विशाल संख्या में इसकी अस्पताल में मरीजों की रखने की व्यवस्था है|
Amrita Hospital , इस अस्पताल मैं 1,एक करोड़ वर्ग फुट केवल एक बड़ा सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल ,बल्कि एक फोर स्टार होटल, एक मेडिकल कॉलेज, एवं नर्सिंग कॉलेज, संबंधित स्वास्थ्य विभाग ,के लिए एक कालेज एक पुनर्वास केंद्र रोगियों के लिए एक हेलीपैड ,और कई अन्य सुविधाओं से लैस इस अस्पताल बनाया गया है|
मरीजों के परिवार को रोकने के लिए 498 कमरों का गेस्ट हाउस, भी बनाया गया है कोचिंग केरल में अमृत अस्पताल दक्षिण एशिया के प्रमुख देशों में से एक है| पहले ही चरण में अस्पताल 550 बिस्तरों का बेड लांच करना है, और फिर अगले महीने 750 बेड ,अपग्रेड करना का लक्ष्य, रखा गया है,
Amrita Hospital 2022, –2027 से 2029 तक के बीच की जो लक्ष्य रखा गया है, वही 2600 बेड अस्पताल के कुछ बड़े अधिकारियों का कहना है कि 12,000 से अधिक कर्मचारी तथा 700 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का इसमें चयन किया जाएगा| मौजूदा अस्पताल से अलग है प्रबंधकों का डाक्टरों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की भी फैसला हुआ है
डॉक्टरों और कर्मचारियों को हिदायत दिया गया है कि वह पेट का फैट ना बढ़ाएं और लिफ्ट का प्रयोग न करके सीढ़ियों का उपयोग ज्यादा करें ,इस अस्पताल एशिया का पहला अप्पर आर्म डबल हैंड ट्रांसप्लांट किया जाएगा या भारत का हाथ का प्रत्यारोपण करने वाले में पहले अस्पताल में शामिल होगा |
मरीजों के लिए ये व्यवस्थाएं
मरीजों के लिए ये व्यवस्थाएं:
Amrita Hospital : अस्पताल में मरीजों के लिए एवं बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है| बच्चों के लिए 300 के के पीडियाट्रिक, वार्ड सबसे बड़ा है, एवं डिलीवरी के लिए सबसे ज्यादा बेड, की व्यवस्था की गई है, अस्पताल में अलग-अलग जगह (81),स्पेशलिस्ट, मेडिकल स्पेशियलिटी, की व्यवस्था की गई है|
Amrita Hospital : अस्पताल में 64 ऑपरेशन थिएटर तैयार किए गए हैं 543, बेड्स क्रिटिकल, केयर, के लिए तैयार किए गए हैं आईसीयू, यानी क्रिटिकल, केयर, में भर्ती मरीज का कमरा कांच के दरवाजों से तैयार किया गया है, जिसमें मरीज पर हर वक्त निगरानी की जा सके गंभीर, मरीजों के लिए हर 2 मरीज पर एक हेल्थ केयर वर्कर का भी व्यवस्था, किया गया है| यह वर्कर हर वक्त मरीजों के आमने-सामने इर्द-गिर्द घूमते नजर आएंगे|
Amrita Hospital – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
Amrita Hospital | Click Here |
Amrita Hospital | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
telegram web | Click Here |
- Karnataka Cricket Team: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन किसी अच्छे दौर से गुजर नहीं रहा
- CSC Yogyata Learning Mobile App launched
- UP Police Character Certificate Online Apply
- फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म
- scholarship, Bihar e-kalyaan