बैंक में है कोई काम निपटा लें, जनवरी 2023 में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें क्या है माजरा

Bank Holiday in January 2023 : आने वाला नया साल 2023 जनवरी में बैंक की में 13 दिन छुट्टी पड़ने वाली है अगर आपका कोई काम बैंक से रिलेटिव है, तो अगले महीने जनवरी 2023 में कुछ ही दिनों में आपको वह कार्य निपट लेना है. नहीं तो जनवरी महीने में बैंक में कुल छुट्टी का 13 दिन यूं ही चली जानी है | बैंक जाने से पहले छुट्टी का लिस्ट देख ले.




Bank Holiday in January
जनवरी 2023 में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday in January : आरबीआई द्वारा जनवरी के लिए बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी गई है. इसके तहत जनवरी में बैंक की 13 दिन बंदी का सूचना आ रहा है | जबकि इनमें से कुछ छुट्टियां केवल कुछ राज्यों या क्षेत्रों में ही होंगी. जिसमें से 5 दिन रविवार और 2 दिन शनिवार की छुट्टियां शामिल है | एक जनवरी 2023 को रविवार है. जबकि 2 जनवरी को मिजोरम में 3- 4 जनवरी को इंफाल के अलग-अलग क्षेत्र बैंक बंद रहेंगे जबकि 8 जनवरी को ही रविवार पड़ेगा और 14 जनवरी को दूसरी शनिवार की छुट्टी बैंक घोषित करती है | फिर 15 जनवरी को रविवार है |

महीने के अंतिम सप्ताह में ज्यादा बैंक छुट्टी,

Bank Holiday in January : 22 जनवरी 2023 को फिर रविवार के कारण बैंक बंद रहेगा जबकि 26 जनवरी को गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सारी बैंक क्षेत्र बाधित रहेंगी. वहीं 28 जनवरी को चौथा शनिवार पढ़ने वाला है. 29 जनवरी को रविवार ही हो जाएगा यही कारण है कि भारत में अगले वर्ष कुल मिलाकर बैंक कर्मियों को 13 दिन की छुट्टी मिलने वाली है |

बैंक बंदी के दौरान भी ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध,

Bank Holiday in January : अगर बैंक छुट्टी है या किसी कारणवश बैंक की बंदी है तो भी आप ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का उपयोग आसानी से कर सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा लेने के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं. क्योंकि ऑफलाइन सुविधा के लिए केवल बैंक खुलने का इंतजार करना होगा. Bank Holiday in January आरबीआई द्वारा हर महीने अपनी वेबसाइट पर बैंक छुट्टियों संबंधित लिस्ट जारी की जाती है. जिसमें जनवरी 2023 की लिस्ट में 13 दिन बैंक छुट्टी जारी की गई है. ऐसे में बैंक जाने से पहले इन छुट्टियों के बारे में विशेष जानकारी रख ले.




Bank Holiday in January 2023 – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Bharat Yojana Home Page LinkClick Here
Vivo Y75 5GClick Here
Huawei Pocket S priceClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment