94 वर्ष पूर्व की love story books, भारत में किया गया बैन,OTT पर बन रही फिल्म, फिल्म मचा घमासान और..

love story books :- आज ही नहीं आदि से ही पूरी दुनिया में किताबों पर आधारित किस्सों एवं कहानियों से फिल्में बनती रही हैं एक ऐसी किताब जो अपनी लव स्टोरी को बयां करती है |




जोकि 94 वर्ष पहले लिखी गई लव स्टोरी उस दौरान भी पूरी दुनिया में तहलका मचा गई वह किताब लेडी चेटर्लीज लव जोकि बहुत से फिल्मों की कहानी रह चुकी है |

इस किताब पर बहुत से फिल्म बनाई जा चुकी है इसी पुस्तक पर आधारित एक नई फिल्म “लेडी चैटर्लीज़ लवर” जो भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म OTT Platform पर रिलीज किया जाएगा |

यह फिल्म भारत में सुर्खियों में क्यों बना है इसके लिए भी एक रीजन है क्योंकि यह किताब भारत में भी बैन है |




banned books in india love story books

Lady Chatterley’s Lover Book Histor :- यह किताब आज से लगभग 94 वर्ष पहले एक इंग्लिश डी.एच. लॉरेन्स राइटर (D.H. Lawrence Writer ) का उपन्यास है | इस किताब को 94 वर्ष पहले चोरी चुपके फ्रांस और इटली में अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया गया था |

इस किताब का नाम लेडी चेटर्लीज लवर (Lady Chatterley’s Lover) था | इस उपन्यास को उस दौरान अंग्रेजी शासकों द्वारा बड़ी आतुरता एवं बेचैनी द्वारा तुरंत ही बैन लगा दिया गया | इस किताब को इंग्लैंड ही नहीं अपितु अंग्रेजी शासकों की जहां जहां शासन थी वहां वहां भी इस किताब को प्रतिबंधित कर दिया गया |

लेकिन कालांतर में अंग्रेजी शासक की हुकूमत खत्म होने के बाद भी यह किताब भारत में प्रतिबंधित है | हालांकि यह किताब केवल भारत में ही प्रतिबंधित नहीं है अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, जैसे बड़े देशों में भी इस किताब की प्रतिबंधित घोषित की गई है |

लगातार समय-समय पर कुछ देशों में भी इस किताब को लेकर मुकदमे चले हैं | हालांकि कुछ देशों ने इस मुकदमे को जीतकर इस किताब की मान्यता हासिल करा ली जैसे इंग्लैंड, समेत अन्य देशों में प्रकाशित जीत हासिल के बाद प्रतिबंध को हटा दिया गया लेकिन भारत जैसे देश में आज भी यह किताब लेडी चेटर्लीज लवर अश्लीलता के आरोप में इसे बैन ही रखा है |

लेडी चैटर्लीज़ लवर फिल्म पर क्यों हो रहा बवाल

love story books Lady Chatterley’s Lover :- भारत में बनकर तैयार लेडीज चेटर्लीज लवर फिल्म नेटफ्लिक्स पर लगभग 2 सितंबर 2022 को रिलीज होगी इस फिल्म पर दुनिया भर की तमाम बड़े बड़े एवं छोटे छोटे लोगों की नजरें बनी हुई हैं |

इस फिल्म में यह कहानी दिखाया गया है कि इंग्लैंड में एक मजदूर वर्ग के पुरुष और एक बहुत अमीर घर की लड़की से भावनात्मक शारीरिक संबंध हो जाती है | जिसे उस दौर के लोग बर्दाश्त नहीं करते इस पर लिखे उपन्यास घटनाओं को चित्र और भाषा को बहुत जोर देता है |

उपन्यास में तमाम ऐसे जगहों पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल है जो कि हम लोग की भाषा में उसे अभद्रता बोला जाता है | इस फिल्म में ब्रिटेन एक्टरों द्वारा भी भूमिका निभाई गई है यही कारण है कि इस फिल्म को रिलीज से पहले ही काफी विरोध झेलना पड़ रहा है |

love story books – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Eelectric BicycleClick Here
Mahindra Car Sales ReportClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment