LNMU : विश्वविद्यालयों में आज से होगा नामांकन दाखिल लास्ट डेट कब तक रहेगा

LNMU : विश्वविद्यालयों में स्नातक फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर, एवं थर्ड ईयर, तक की नामांकन दाखिला शुरू होने वाली है सत्र 2022 से2025 तक के सभी नामांतरण के प्रथम चयन सूची मंगलवार को अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है|डीएसडब्ल्यू प्रो. के मुताबिक सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दे दिया गया कि अपनी संबंधित पत्र को भी वह जारी करें|




LNMU
LNMU : विश्वविद्यालयों में आज से होगा नामांकन दाखिल लास्ट डेट कब तक रहेगा 3

विश्वविद्यालयों में नए सत्र 2022-2025 तक के तीनों भी से जुड़े 37 प्रतिष्ठान विषय में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची मंगलवार को अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, वही विजय कुमार यादव ने सभी प्रधानाचार्य को निर्देश से संबंधित पत्र भी जारी कर दिए हैं| उनके द्वारा यहां तक कह दिया गया है, कि जो बच्चे ऑनलाइन आवेदन भरेंगे उनका राज्य सरकार के आरक्षण नियमावली रोटेस्ट के अनुसार छात्रों का चयन किया जाएगा |

LNMU : विश्वविद्यालयों में आज से होगा नामांकन दाखिल लास्ट डेट कब तक रहेगा

LNMU :-बच्चों द्वारा फार्म भरने से पहले ही नामांकन के समय पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क ले लेना अनिवार्य किया गया है| परीक्षा फार्म भरने के लिए अलग से आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं बताई गई है| छात्रों को नामांकन आवेदन के साथ जन्म प्रमाण पत्र संगलन करना अनिवार्य किया गया है, बच्चों द्वारा अनुपस्थिति के दौरान अधिकतम एक माह की छूट प्रधानाचार्य की अनुमति से मिल सकती है नामांतरण की प्रक्रिया 31 अगस्त से 8 सितंबर तक आवंटित कॉलेजों में किया जाएगा,




आरक्षण कोटे में नहीं होगी कोई परिवर्तन

आरक्षण कोटे के तहत नामांकन करने वाले छात्रों को जाति प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी. आरक्षण कोटे से प्रतिष्ठा विषय में परिवर्तन कालेज द्वारा किसी भी तरह का परिवर्तन करने का कोई उद्देश्य नहीं है| परिवर्तन कर नामांकन कराया की स्थिति में स्नातक के कुल प्राप्तांक का न्यूनतम 50% अंक आवश्यक एवं अनिवार्य किया गया है|

सारे कॉलेजों की एडमिशन अपडेट करते समय डैशबोर्ड पर एडमिशन के साथ रजिस्ट्रेशन एवं एक्जाम बॉक्स को भी अपडेट करने को कहा गया है| LNMU डीएसडब्ल्यू ने कहा है कि. यदि कोई छात्र छात्राएं नामांकन समाप्त होने के 15 दिनों के भीतर नामांकन निरस्त कराता है तो उसकी न्यूनतम फीस की राशि में से 10% रुपए की कटौती करने के उपरांत पूरी शुल्क की वापसी कर दी जाएगी

LNMU :– महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Liger movieClick Here
Amrita HospitalClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment