Maruti Alto K10 CNG : – Maruti कंपनी द्वारा न्यू मॉडल कार Alto K10 CNG लांच की गई है इस कार में 3 सिलेंडर इंजन मिलेगा इसमें 82.1Nm टॉर्क 3,400rpm पर मिलता है। वहीं इसके पेट्रोल इंजन में 66bhp की पावर 89Nm टॉर्क मिलता है। कंपनी के अनुसार यह गाड़ी 33.85km/kg की माइलेज देती है |
Maruti Suzuki ने भारत में अपनी पहली पॉपुलर कार Alto K10 का सीएनजी वेरिएंट 3 इंजन के साथ लॉन्च किया है। मारूति ने Alto K10 CNG वेरिएंट द्वारा भारत की वैश्विक बाजार में पेश किया है । जबकि इससे पहले कंपनी द्वारा एक न्यू बोलेरो Swift, Baleno और XL6 के सीएनजी वेरिएंट भी पेश किया था । Alto K10 CNG को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी के पास भारत में 13 ऐसे मॉडल हो गए हैं, जो सीएनजी पर चलते हैं । Alto K10 CNG में कंपनी ने क्या बदलाव किए हैं और कौन से नए फीचर्स जोड़े हैं, इसकी जानकारी आपको नीचे आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी.
Maruti Alto K10 CNG भारत में कीमत
Maruti Suzuki की Alto K10 CNG वेरिएंट की भारत में कीमत 5.95 हजार रुपये है । जबकि कंपनी का कहना है कि यह 34km/kg के हिसाब से माइलेज देगी । कंपनी के हिसाब से प्रति किलोमीटर कार को चलाने में 2 रुपये लगभग खर्च आएगा । इस कार की अधिक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच करें !
Maruti Alto K10 CNG के फीचर्स
Alto K10 में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर इंजन युक्त है। इसमें 5 स्पीड वाला गियरबॉक्स उपलब्ध है। गाड़ी में 56bhp की पावर 5,300rpm पर मिलती है और इसमें 82.1Nm टॉर्क 3,400rpm पर मिलता है । और तो और इसके पेट्रोल इंजन में 66bhp की पावर 89Nm टॉर्क मिलता है जो अन्य कारों के मुकाबले बेहतर माना जाता है । कंपनी के अनुसार यह गाड़ी 33.85km/kg की माइलेज ऑन रोड देगी । लगभग 1 किलो सीएनजी गैस से इस कार को 34 से 35 किलोमीटर चलाया जा सकता है |
Alto K10 मारुति कंपनी द्वारा थर्ड जेनरेशन का मॉडल इस साल अगस्त में लॉन्च कि गई थी । इसमें कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 7 इंच की टच स्क्रीन भी उपलब्ध थी । इसके साथ में SmartPlay Pro Studio भी दिखा था |
जिससे आप मनोरंजन भी कर सकेंगे । कंपनी ने गाड़ी में मल्टी फंक्शन वाला स्टीयरिंग व्हील दिया है । यह एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करती है । कंपनी का कहना है कि हर यूजर को अब नई टेक्नोलॉजी की आवश्यकता है | जिसे देखते हुए सीएनजी मॉडल एवं न्यू टेक्नोलॉजी कार बाजार में पेश किया जा रहा है | यह कस्टमर को ज्यादा पसंद आने की उम्मीद है |
Maruti Alto K10 CNG लॉन्च – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
Eelectric Bicycle 2022 | Click Here |
JioPhone 5G full | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
telegram web | Click Here |
- SAMSUNG Galaxy S21 / 75 हजार का फोन flipkart offers मात्र ₹39,999
- New Smartphone OPPO A98, लेकर आ गया जबरदस्त फीचर
- बाजार पर राज करने Samsung Galaxy A54, दमदार फीचर्स ,50MP कैमरा,
- एक चार्जिंग 100KM रेंज, इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत 35₹ हजार
- आज सोने का भाव, गोल्ड प्राइस टुडे, गोल्ड रेट, 24 कैरेट सोने का मूल्य
- Google Pixel 7 PRO : इस वर्ष सर्वाधिक बिकने वाला फोन,
- ई-स्कूटर 15 मिनट में फुल चार्ज, कीमत महज 22₹ हजार, लूट सको तो लूट लो
- शाओमी के फोल्डिंग फोन Full 5G New टेक्नोलॉजी लांच से पहले देखें,
- Maruti Alto K10 CNG लॉन्च, ऑन रोड खर्च महज 2रु प्रति किलोमीटर,