Atal Bridge: माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहले दिन यानी आज के तारीख 27-8- 2022 को साबरमती में बने Atal Bridge अटल ब्रिज, रिवरफ्रंट का उद्घाटन जो की अटल ब्रिज के नाम से जाना जाता है,उसका उद्घाटन करेंगे| हालांकि सूत्रों की माने तो शनिवार से यह पुल आम जनता के लिए भी खुल जाएगा.
Atal Bridge inaugurated today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अपने दो दिवसीय दौरे के तहत गुजरात में बने अटल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. एवं गुजरात में कई और महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे गुजरात दौरे से पहले ही प्रधानमंत्री साबरमती नदी (Sabarmati River) अहमदाबाद में पैदल यात्रियों के लिए बने बेहद खूबसूरत अटल पुल का उद्घाटन करेंगे. इस पूल का नाम का नाम पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा गया है|
माननीय श्री प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) द्वारा दौरे को लेकर गुजरात सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है| कि अपने गुजरात दौरे के पहले दिन ही प्रधानमंत्री शाम को साबरमती (Sabarmati River) और खादी उत्सव कार्यक्रम में शिकस्त करेंगे. वहां पर उनके द्वारा एक जनसभा संबोधित किया जाएगा |
इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी अहमदाबाद नगर निगम की ओर से बनाया गया फुट ओवर ब्रिज अटल पुल का उद्घाटन भी करेंगे. अटल ब्रिज बनाने के लिए और इसकी एडवरटाइजिंग करने के लिए प्रधानमंत्री कि अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अटल बीच की तस्वीर भी जारी की.
Atal Bridge -खासियत
यह लगभग 300 मीटर लंबा पुल है.और बात की जाए इसकी चौड़ाई की तो 14 मीटर चौड़ाई है, इस फोन का उपयोग पैदल यात्रियों के साथ साथ साइकिल नदी के आर-पार जाने की सहूलियत मिलेगी, पूर्वी छोर पर बने कला और सांस्कृतिक केंद्रों एवं पश्चिम छोड़कर बने फूलों के बाग को आपस में जोड़ने का भी एक मात्र रास्ता बनेगा, इस Bridge, को इस तरह डिजाइन किया गया है| की लोग नीचे और ऊपर दोनों रास्तों से रिवरफ्रंट का सैर-सपाटा कर सकते हैं,
Atal Bridge: – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
Liger movie 2022 | Click Here |
Amrita Hospital 2022 | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
telegram web | Click Here |
- Anna Mani 104 Birthday 2022
- Liger movie 2022 : रिलीज होते ही पर्दे पर चल नहीं पाई, Liger movie first day earning
- Karnataka Cricket Team: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन किसी अच्छे दौर से गुजर नहीं रहा
- CSC Yogyata Learning Mobile App launched
- UP Police Character Certificate Online Apply
- फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म
- scholarship, Bihar e-kalyaan 2022
- Atal Bridge: साबरमती रिवरफ्रंट-27/08/2022,आज होगा उद्घाटन