Anna Mani 104 Birthday 2022: अन्ना मणि का जीवन परिचय,भौतिक विज्ञान में योगदान,

Anna Mani 104 Birthday 2022 :- अन्ना मनी एक भारतीय फिजिसिस्ट और मीटरोलॉजिस्ट इन फिजिक्स थी | फिजिसिस्ट हम उस व्यक्ति को कहते हैं| जिसको फिजिक्स की फील्ड में ज्यादा ज्ञान होता है| और फिजिसिस्ट को हिंदी में भौतिक वैज्ञानिक कहते है|




और अगर बात करें वीटीयो लॉजिस्ट की तो वीटीयो लॉजिस्ट हम उसे कहते हैं| जो मौसम के विज्ञानी होते हैं| जो मौसम संबंधित पृथ्वी के वायुमंडल की घटनाओं को समझाने का भविष्यवाणी करने के उद्देश्य से हम उनको मौसम विज्ञानी कहते हैं| वीटीयो लॉजिस्ट कहते हैं तो आना मनी ने काफी सारे अपने योगदान दिए थे |

मेट्रोलॉजिकल इंस्ट्रूमेंट्स में उन्होंने काफी सारे रिसर्च पेपर सोलर रेडिएशन के ऊपर और पब्लिस भी किए थे|उनका जो जन्म था वह 23 अगस्त 1918 में हुआ था| उनका जन्म केरला में हुआ था|

Anna Mani 104 Birthday
Anna Mani 104 Birthday

Anna Mani 104 Birthday 2022

Anna Mani 104 Birthday, education: अन्ना मणि का जीवन परिचय::अगर उनकी एजुकेशन की बात किया जाए तो उनकी एजुकेशन के बारे में आपसे में डिस्कस करने वाला हूं|और अगर बात करें उनकी एजुकेशन के अन्ना मनी डांसिंग करने का शौक था| वह डांसिंग के फील्ड में जाना चाहती थी| लेकिन उनको जो फिजिक्स का जो सब्जेक्ट था वह काफी ज्यादा पसंद था|




इसलिए उन्होंने 1939 में उन्होंने ग्रेजुएशन को पूरा किया था | उन्होंने इस ग्रेजुएशन को बीएससी ऑनर्स डिग्री में किया था| जो कि फिजिक्स और केमिस्ट्री में थी और 1945 में वह अपनी स्टडी को कंटिन्यू रखने के लिए वह लंदन चली गई थी |ताकि उनको फिजिक्स के क्षेत्र में काफी ज्यादा ज्ञान हो सके |


इसी के साथ के साथ जो मौसम के संबंधी जो उपकरण होते हैं| न्यूरोलॉजिकल किसे कहते हैं |जिसे हम इंग्लिश में मेटियोरोलिजकल इंस्ट्रूमेंट्स कहते हैं| उनका ज्ञान इस फील्ड में भी काफी बढ़ चुका था|

What is Anna Mani’s contribution to physics

Anna Mani 104 Birthday:- अन्ना मणि भौतिक विज्ञान में क्या योगदान है|::मौसम का पूर्वानुमान लगाना तथा सटीक सटीक जानकारी देना जो भी उपकरणों से इसे नापा जाता है या फिर देखा जाता है इन उपकरणों में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है

सैकड़ों उपकरणों में इनका योगदान है यहां तक की ओजोन मंडल का भी एक उपकरण जिनके नाम से है 1966 में ओजोन सॉन्ग नाम का एक उपकरण का आविष्कार किया ओजोन बस्तर नापने का जो मशीन है 1960 से 1990 तक मनी की भूमिका इंटरनेशनल ओजोन कमीशन ने सम्मानित किया था| उन्होंने आजीवन अविवाहित रही और पूरी जीवन इसी शोध आविष्कार मैं खत्म करदी

Anna Mani 104 Birthday 2022 – का जीवन परिचय

family: उनकी फैमिली के बारे में आपसे डिस्कस करने वाला हूं अन्ना मनी के जो पिताजी थे वह एक सिविल इंजीनियर थे|उनके पिताजी के 8: बच्चे थे| वे अपने पिताजी की साथ में बच्ची थी| तो बचपन से ही न्ना मनी को पढ़ने का काफी ज्यादा शौक था|

और एक और बात मैं आपको बताना चाहता हूं कि अन्ना मनी ने अपनी ग्रेजुएशन को पूरा करने के बाद प्रोफेसर सीवी रमन के साथ रिसर्च भी की थी उन्होंने फिजिक्स में मास्टर की डिग्री जो होती है उन्होंने वह हासिल नहीं की थी| जिसके चलते उनकी जो पीएचडी की जो डिग्री थी उसको ग्रांट नहीं मिली थी और अंत में मैं आपको इतना बताना चाहता हूं कि मात्र 82 वर्ष की उम्र में यानी 16 अगस्त 2001 को उनका निधन हो गया था|

Anna Mani 104 Birthday 2022  – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Anna Mani 104 Birthday 2022 Click Here
Anna Mani 104 Birthday 2022 Click Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment