बेगूसराय गोलीकांड का हो गया खुलासा, 4 दिन बाद प्रशासन द्वारा पूरे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ,बेगूसराय महकमे में दबदबा कायम करने के लिए रचा गया तांडव

Bihar begusarai golikand :- बिहार बेगूसराय पुलिस द्वारा बेगूसराय गोलीकांड जोकि 13 सितंबर 2022 को दो बाइक सवार मंगलवार की शाम सीरियल फायरिंग किलर के मामले का खुलासा कर दी है | बेगूसराय begusarai मैं 30 किलोमीटर लगातार अंधाधुन फाइनिंग कर महकमे में दहशत का माहौल कायम करने वाले दो दहशत गर्द को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है |




bihar begusarai golikand
bihar begusarai golikand

यह गोलीकांड बेगूसराय मैं अपनी दबदबा कायम करने के लिए किया गया था आरोपियों द्वारा इस बात का खुलासा किया गया है,कि बेगूसराय महकमे में हम लोग अपनी दबदबा को कायम करने के लिए इस गोलीकांड को अंजाम दिया था |

बिहार बेगूसराय गोली कांड का मुख्य आरोपी कैसे गिरफ्तार हुआ ?

बिहार बेगूसराय का मुख्य आरोपी राज्य छोड़ दूसरे राज्य में जाने की फिराक में रेलवे स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार करते वक्त पुलिस द्वारा बिछाए हुए पहले से जाल में आसानी से फंस गया जब वह झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए पूरी लाव लश्कर में तैयार होकर भागने के फिराक में था

तभी पहले से बिछाए हुए जाल पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन पर पहले से ही अपने स्टाफ को तैनात कर रखी थी कुछ देर पहले ही प्रशासन को किसी अनजान नंबर से यह सूचना मिली थी कि, केशव उर्फ नागा जो क्राइम को अंजाम देकर मौर्य एक्सप्रेस पकड़ कर झारखंड भागने की फिराक में रेलवे स्टेशन पर पहुंचा है |




bihar begusarai golikand

bihar begusarai golikand :- उच्च अधिकारियों द्वारा आरपीएफ और जीआरपी अब झाझा रेलवे स्टेशन को कब्जे में ले लिया गया एवं पूरी ट्रेन की नाकाबंदी करते हुए पहले से ही सारी प्लानिंग के दौरान जितने भी पुलिसकर्मी एवं जीआरपी के हर एक मोबाइल में शातिर क्राइम करने वाले केशव उर्फ नागा की फोटो भेज दी गई थी |

इसी दौरान ट्रेन की जांच करने के दौरान वह प्लेटफार्म तीसरे पर कूदकर भागने के दौरान जीआरपीएफ पुलिस द्वारा फौरन ही उसे पकड़ लिया गया | पूछताछ में उसने अपनी इस घटना में हाथ होने की मंजूरी सकारी बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि केशव कुमार उर्फ नागा के नाम से इस शख्स को जाना जाता है |

इसने अपनी संलिप्तता को सकारा है एवं वारदात को अंजाम देने के लिए यह पहले से ही प्लानिंग रचा था | वारदात को अंजाम देने के लिए इसने देसी तमंचे का प्रयोग किया था पुलिस की पूछताछ में इस ने यह भी बताया कि मैंने अपने इलाके में अपनी वर्चस्व को कायम करने के लिए इस अंजाम को किया था |

Bihar begusarai golikand

Bihar begusarai golikand – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Liger movieClick Here
Amrita HospitalClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment