फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर रखने वाले सावधान, सरकार ने ले ली बड़ा निर्णय, लगेगा ब्रेक

speed limit rules : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा बुधवार को राज्यसभा में कहा गया है कि देश के विभिन्न राज्य मार्गों पर वाहनों की गति लिमिटेड स्पीड सीमा को लेकर जल्द ही बेहतरीन निर्णय के साथ एक नियम का आवाहन किया जाएगा, नितिन गडकरी द्वारा हर साल भारत में होने वाली हादसे के बारे में दुख जताते हुए कहा गया कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा सड़क हादसे भारत में होते हैं, इनमें होने वाली मौत दुनिया की महामारी बीमारियों में होने वाली मौत से भी अधिक है |




speed limit rules 2023
speed limit rules

हर साल तकरीबन पांच लाख रोड एक्सीडेंट होते हैं | उनके द्वारा उच्च सदन मैं प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक सवाल जवाब में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर राज्य सरकारों के भरोसे टूलेन एवं फोर लेन मार्गों पर नई गति निर्धारित किया जाएग |

क्या कारण है कि भारत में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं?

speed limit rules : भारत में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होने का प्रमुख कारण हो सकते हैं | इनमें शक्ति से कानून को लागू न कराना, दुनिया भर में सड़क नियम स्पीड लिमिट अन्य प्रकार की सुविधाएं और शिक्षा का अभाव, छोटे बच्चों द्वारा गाड़ी वाहन चलाना, नशा के साथ गाड़ी चलाना, आदि अन्य चीजें सम्मिलित हैं |

नितिन गडकरी द्वारा दुख जताते हुए कहा गया कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा सड़क हादसे भारत में ही होते हैं, उनकी आंकड़ों के हिसाब से देश में हर साल 5 लाख हादसे होते हैं | इस हादसे में होने वाली मौत की आंकड़ा इतनी धावक है कि जो बड़े-बड़े महामारी एवं दंगों में भी नहीं होती है |




speed limit rules : यह आंकड़े बताते हैं कि ,इसमें सरकार की जान माल दोनों की खतरा बना हुआ है | सरकार द्वारा ऐसे हादसों पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिश किया जाता है | इसके बीच जागरूकता अभियान एवं अन्य कदमों के साथ मशहूर हस्तियों के साथ एडवर्टाइज भी कराया जाता है, लेकिन फिर भी यह हादसा कम नहीं हो रही !

speed limit rules – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Bharat Yojana Home Page LinkClick Here
Vivo Y75 5GClick Here
Apple IPhone 14 Event : इस आईफोन का दबदबाClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment