ओडिसा के सिमलिपाल नैशनल पार्क मे दिखा दुर्लभ प्रजाति का काला बाघ

Rare Black Tiger Spotted in Odisha’s Simlipal National Park : आज तक हम सभी ने पीले और सफेद बाघ के बारे मे सुना या देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने इस दुर्लभ प्रजाति के काले बाघ के बारे मे सुना है ? मेरा यकीन है कि आपने अभी तक इस काले बाघ को देखना तो दूर इसके बारे मे कही सुना भी नहीं होगा |




तो चलिए आगे कि पोस्ट मे हम आपको बताते है कि यह दुर्लभप्रजाति का कला बाघ कहा देखा गया है?

कहाँ दिखा यह अद्भुत दुर्लभ काला बाघ

Rare Black Tiger Spotted in Odisha’s Simlipal National Park : हाल ही में भारत के उड़ीसा राज्य में स्थित सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान में दुर्लभ प्रजाति का काला बाघ का वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है| अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने टि्वटर हैंडल से 15 सेकंड का एक विडिओ क्लिप शेयर किया है|

इस विडिओ क्लिप के लिंक को को आप सर्च कर के वायरल वीडियो देख सकते हैं। इस विडिओ मे एक दुर्लभ प्रजाति का काल बाग नजर आ रहा है,जिसे हम एक पेड़ पर अपने पंजों से खरोंचते हुए साफ साफ देख सकतें है|




Rare Black Tiger : IFS अधिकारी सुशांत नंदा जो कि भारतीय वन सेवा के एक बड़े अधिकारी हैं, उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर “अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर अपने क्षेत्र को चिह्नित करते हुए एक दुर्लभ मेलेनिस्टिक बाघ की एक दिलचस्प क्लिप साझा करना।” लिखते हुए जिस 15 सेकंड कि विडिओ क्लिप को साझा किया है,जो बहुत तेजी से तमाम सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है|

Rare Black Tiger : वायरल हो रहे विडिओ मे बड़े आसानी से देखा जा सकता है कि एक दुर्लभ प्रजाति का काल बाघ जंगल मे अपने आस-पास मौजूद पेड़ों के चारों ओर टहल रहा है जैसे कि वह यह सुनिश्चित कर रहा हो कि कही आस पास कोई खतरा तो नहीं है|

Rare Black Tiger : इसके बाद यह काला बाघ अपने दोनों पंजों से पेड़ों को खरोंचता है और पेड़ों पर अपने पंजों से निशान बना कर बड़े आराम से चला जाता है|
इस विडिओ को ओडिसा के टाइगर रिजर्व का बात या जा रहा है|

एक अन्य IFS अधिकारी, परवीन कासवीन ने क्लिप को रीट्वीट किया और दुर्लभ प्रजातियों पर अतिरिक्त विवरण साझा किया। उन्होंने लिखा, “दुर्लभ बाघों को पहली बार आधिकारिक तौर पर एसटीआर (सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व) में 2007 में खोजा गया था।”

Rare Black Tiger Spotted in Odisha’s Simlipal National Park : मेलेनिस्टिक काले बाघ के विडिओ को शेयर करते हुये एक ट्विटर यूजर ने कहा, “सर, अगर जनसंख्या वास्तव में ठीक हो जाती है तो यह पूरे ओडिशा राज्य के लिए एक अच्छी खबर होगी।”

एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा।”पहली बार मैंने इसे देखा है..मुझे लगभग नहीं पता था कि यह कौन सी बिल्ली प्रजाति थी,”

Rare Black Tiger : ऐसे ही मेलेनिस्टिक काले बाघ के विडिओ को लाइक,शेयर और रीट्वीट करते हुये अनेकों ट्विटर ओर तमाम सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने अपने अपने कॉमेंट किए हैं |

क्यों होते हैं ये बाघ काले रंग के

Rare Black Tiger Spotted in Odisha’s Simlipal National Park : काले बाघ या मेलेनिस्टिक बाघ असल मे एक तरह से बंगाल टाइगर ही है, अनुवांशिंक दोष के कारण इस पर काली धारियां बन जाती हैं, जो एक अतिविशेष जीन के कारण Single Base Mutation अर्थात एकल आधार उत्परिवर्तन के कारण इन बाघों कि त्वचा पर विशिष्ट काली धारियां बन जाती हैं और नारंगी रंग की पृष्ठभूमि में फैल जाती हैं। सफेद या सुनहरे पीले रंग की हल्की पृष्ठभूमि बाले बाघों पर विशिष्ट गहरे और धारीदार पैटर्न बन जाता है|


Rare Black Tiger : इसी कारण यह बाघ सफेद या सुनहरे पीले रंग कि धारियों के जगह गहरे काले रंग कि धारियों के साथ दुर्लभ काले रंग के बाघ बन् जाते है| पूरे प्रदेश में इस तरह क मात्र 7 से 8 बाघ मौजूद हैं। अनुवांशिंक दोष के कारण इस पर काली धारियां बन जाती हैं |आज तक केवल ऑडिसा के सिमिलीपाल नैशनल पार्क में ही कैमरे में कैद हुए हैं ।

कहाँ है, सिमलिपाल राष्ट्रीय उद्यान (Simlipal National Park)

Rare Black Tiger Spotted in Odisha’s Simlipal National Park : भारत के ओडीशा राज्य के मयूरभंज ज़िले में स्थित है (Simlipal National Park) सिमलिपाल राष्ट्रीय उद्यान | सिमलिपाल राष्ट्रीय उद्यान का नाम सेमल या लाल कपास के पेड़ों की वजह से पड़ा है| यहाँ सेमल या लाल कपास के पेड़ बहुत अधिक संख्या में पाये जाते हैं। वैसे तो यह एक हाथी अभयारण्य है लेकिन यहाँ हाथियों के अलावा बाघ, हिरन, गौर तथा चौसिंगे और अन्य बहुत से जीव इस पार्क में मूलत:पाए जाते हैं|

1956 में इसका चयन आधिकारिक रूप से टाइगर रिजर्व के लिए किया गया था और तभी इसे वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया जो 2277.07 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है।|अत्यंत घने जंगलों, झरनों और बड़ी बड़ी पहाड़ियों से भरे इस पार्क में विविध प्रकार के वन्यजीवों को नजदीक व आसानी से देखा जा सकता है | सिमलिपाल राष्ट्रीय उद्यान मे 99 बाघ, 432 हाथि रहते हैं |

 Honor 70 Lite 5G Kimat Price – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Bharat Yojana Home Page LinkClick Here
Vivo Y75 5GClick Here
Huawei Pocket S priceClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment