Muzaffarpur me kidani chor hospital : 3 सितंबर की है वारदात को सुन कप जाएगी आपकी रूह, ssp द्वारा जांच टीम गठित

Muzaffarpur me kidani chor hospital : मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में महिला की किडनी निकालली, यह मामला विगत 3 सितंबर की है, मुजफ्फरपुर में एक महिला द्वारा एक प्राइवेट अस्पताल में यूट्रस इलाज कराने पहुंचती है| ऑपरेशन करने के दौरान पीड़ित महिला के परिवार द्वारा यह आरोप लगाया गया है| कि ऑपरेशन के दौरान उसकी दोनों किडनी निकाल दी गई है|




Muzaffarpur me kidani chor hospital
Muzaffarpur me kidani chor hospital

ssp मुजफ्फरपुर जयंतकांत द्वारा जांच

एसएसपी ssp जयंतकांत द्वारा मौके की जांच पड़ताल तेज कर दिया गया है| अस्पताल में जांच करने के दौरान अस्पताल का रवैया एक नर्सिंग होम जैसी भी नहीं दिखाई दे रही थी | उसमें किसी भी प्रकार का औपचारिक सुविधा उपलब्ध नहीं था |

जिसे देख एसएसपी ssp समेत सभी पुलिसकर्मी भौचक्के के रह गए हैं| यहां तक की ऑपरेशन करने के लिए मरीज को बेड के रूप में चौकी का बंदोबस्त था, उसी चौकी पर मरीज का ऑपरेशन एवं आराम करने के लिए जगह उपलब्ध रहती थी |

इधर सुनीता देवी की हालत काफी गंभीर बनी हुई है| स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सुनीता देवी को मुजफ्फरपुर के SKMCH के ICU भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है|




मुजफ्फरपुर अस्पताल दोषियों पर कार्रवाई के आदेश

Muzaffarpur me kidani chor hospital :-वही यूसी शर्मा द्वारा कहा गया है कि, मामला संज्ञान में आया है| यह बेहद ही डरावनी एवं दुखद तथा गंभीर मामला है| इसे जांच के द्वारा पर्दाफाश किया जाएगा एवं पीएचसी प्रभारी से रिपोर्ट की भी मांग कर दी गई है|

एवं पूरी वैकल्पिक जांच का विवरण देने के लिए कहा गया है| यूसी शर्मा द्वारा इसकी पूरी रिपोर्ट मांगने के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इस रिपोर्ट से हम पता लगाएंगे कि किडनी कब और कहां निकाली गई है|

ऐसा ना हो पहले से ही किडनी निकाली गई हो इसकी जांच हम अपने स्तर से जरूर करेंगे दोषी को सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी इसमें कोई भी दोषी बचेगा नहीं !

PMCH जांच रिपोर्ट में किडनी नो होने की बात लिखी

Muzaffarpur me kidani chor hospital
Muzaffarpur me kidani chor hospital

जब मरीज के परिजन द्वारा PMCH जांच कराया गया तो रिपोर्ट में लिखा था की मरीज की दोनों किडनी नहीं है| इस बात को जान मरीज के परिजनों का घबराहट अचानक से बढ़ गए जैसे ही परिजन को यह मालूम चला कि किडनी नहीं है तो, वह लोग मरीज को लेकर पटना PMCH से तुरंत गांव के लिए निकल गए ! उस समय मरीज की हालत काफी गंभीर अवस्था मैं बनी हुई थी |

Muzaffarpur me kidani chor hospital  – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Liger movieClick Here
Amrita HospitalClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment