मृत-सागर एक ऐसा समुन्द्र जिसमे चाह कर भी कोई डूब नहीं सकता, आखिर क्यों ?

Dead Sea Where no One Can Drown Even if They Want to 2024 : दुनिया रहस्यों से भरी हुई है, इस दुनिया में अनेकों ऐसी अद्भुत चीजें हैं, जिसके बारे में आमतौर पर आपको पता नहीं होता, आपने समुंद्र तो देखा ही होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे समुंद्र “Dead Sea” के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया के सात अजूबों मे से एक है |




Dead Sea : यदि आपको तैरना आता है तो आप अच्छी तरह तैराकी के मजे लेते होंगे, उसमे भी समुन्द्र मे तैराकी करने का मजा ही कुछ और है, लेकिन अगर आपको तैरना नहीं आता है तो आप समुन्द्र को छोड़िए जनाब आप तालाब मे भी जाने से डरते होंगे|
Dead Sea : अब आगे हम आपको एक ऐसे समुन्द्र “मृत सागर” (Dead Sea) के बारे मे बताने जा रहे हैं जहां आप तैराकी ना जानते हुए भी आसानी से तैर सकतें है और समुन्द्र मे तैरने का मजा भी ले सकतें है| खास बात ये है इस समुद्र में आप चाहकर भी डूब नहीं पाएंगे, क्यों कहते हैं इसे “मृत सागर” या “Dead Sea

Dead Sea – a sea in which you cannot drown even if you want to : चलिए अब हम आपको यह बताते है कि आखिर क्यों इस समुन्द्र को मृत सागर या “Dead Sea” कहते है, दरअसल मृत सागर या “Dead Sea” नाम के पीछे की सबसे बड़ी वजह है इसके पानी का खारापन,जी हाँ, इस समुद्र का पानी इतना अधिक खारा है कि इसमें कोई भी जीव जीवित नहीं रह पाता. यहां न तो कोई पेड़-पौधा है और न ही कोई घास. इस समुद्र में मछली और अन्य जीव नहीं पाए जाते हैं|

इसी कारण इस समुन्द्र को “मृत सागर” (Dead Sea) कहा जाता है |इसके पानी में पोटाश, ब्रोमाइड, जिंक, सल्फर, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनरल साल्ट भी काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं, जिसकी वजह से इससे निकलने वाले नमक का इस्तेमालभी नहीं किया जा सकता है|





क्यों चाहकर भी इसमे कोई डूब नहीं सकता

Dead Sea : आपको बता दें कि डेड सी या मृत सागर का पानी दुनिया के किसी भी समुद्र के पानी की तुलना मे मृत सागर का पानी 10 गुना अधिक खारा (saltier) होता है। यह समुद्र दुनिया की सबसे गहरे खारे पानी की झील के रूप में प्रसिद्ध है, इस समुद्र की दूसरी बड़ी खासियत ये है कि इसका पानी अपने खारेपन की वजह से कहीं ज्यादा भारी है।

इस कारण इसका पानी ऊपर से नीचे की ओर बढ़ता है। इस वजह से यह सागर अपने उच्च घनत्व के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि इस सागर में किसी भी इंसान का डूबना असंभव है। ऐसा कहा जाता है कि इस समुद्र के पानी में उछाल तो आता है, लेकिन नमक के दवाब के कारण समुद्र में सीधे लेट जाने पर कोई इसमें डूबता ही नहीं है|

कहाँ है ये “मृत सागर” (Dead Sea)

Dead Sea : ये समुद्र दो देशों जॉर्डन और इजराइल के बीच स्थित है, जिसे “मृत सागर” (Dead Sea) के नाम से जाना जाता है, बावजूद इसके ये किसी महासागर से नहीं मिलता है| मृत सागर या डेड सी असल में एक 50 किलोमीटर लंबी और 15 किलोमीटर चौड़ी झील है जो कि जॉर्डन और इज़राइल के बीच मे स्थित है| ये मृत सागर दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील के रूप में प्रसिद्ध है|

यह तीन पर्वतमालाओं से घिरा है। इसका स्तर समुद्र की सतह से 400 मीटर नीचे है और इसे दुनिया का सबसे निचला सागर भी कहा जता है। डेड सी का पूर्वी तट जॉर्डन (Jordan) से तो वही दक्षिण पश्चिम तट इजराइल (Israel) से मिलता है। 2007 में इसे विश्व के सात अजूबों में शामिल किया गया था।

स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है इस मृत सागर का पानी

Dead Sea – a sea in which you cannot drown even if you want to : ना डूबने के अलावा और भी कई खासियत है इस मृत सागर के पानी मे यहाँ हम आपको बताते चलें कि वैज्ञानिकों की माने तो इस सागर में ब्रोमिन अधिक मात्रा में पाया जाता है जो हमारी धमनियों के लिए लाभदायक होता है।

इसके साथ-साथ इसमें मैग्नीशियम पाए जाने के चलते यह हमारी त्वचा और सांस सम्बंधित बीमारियों के इलाज के लिए भी कारगर है। मृत सागर सांस और त्वचा जैसी कई अन्य बीमारियों के इलाज के रूप में बहुत मशहूर है।

Dead Sea :इसके पश्चिमी तट के किनारे पर्यटकों के लिए स्वास्थ्य केंद्र भी खोले गए हैं। इसके किनारे की काली मिट्टी चेहरे को निखारने के लिए बेहद उपयोगी है। इसे लोग अपने चेहरे पर लगाते हैं। यह कितनी खास होती है, इसको इसी से समझा जा सकता है कि कुछ सौन्दर्य कंपनियां भी यहां की मिट्टी का प्रयोग अपने सौन्दर्य प्रोडक्ट को बनाने में करती हैं।

इसके चिकित्सीय गुणों की वजह से यहां सैलानियों के लिए बेहतर सुविधा का प्रबंध किया जाता है, जहां कई होटल शापिंग सेंटर आदि भी बनाए गए हैं।

poco x5 and poco x5 pro price – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Bharat Yojana Home Page LinkClick Here
Vivo Y75 5G Click Here
Huawei Pocket S priceClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment