PM Kisan 11th Installment 2022: ₹2000 अग्रिम की DBT के माध्यम से किसानों को खाता में भेजा गया

PM Kisan 11th Installment

PM Kisan 11th Installment: – किसान भाइयों को पीएम किसान की बेसब्री से इंतजार था इंतजार खत्म हुआ इस पत्र के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आपके खाते में गारवा (11) वा किस्त की राशि आ गई है कि नहीं मई के आखिरी महीने में प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को बड़ी राहत दी गई है अभी-अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 महीने के लंबे इंतजार के बाद 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते में ₹2000 अग्रिम की DBT के माध्यम से किसानों को खाता में भेजा गया है




PM Kisan 11th Installment:- जनवरी 2 तारीख 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत खाते में ट्रांसफर की गई दसवीं की अग्रिम राशि साल के पहले तारीख में ही किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था जिसमें 11 करोड़ से अधिक किसानों के खाते मे 2000 ट्रांसफर के लिए गए थे प्रधानमंत्री द्वारा 1 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किसान के खातों में ट्रांसफर किया गया था

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप अपना नाम कैसे देखें कि आपके अकाउंट में आया या नहीं आया

PM Kisan 11th Installment
PM Kisan 11th Installment 2022: ₹2000 अग्रिम की DBT के माध्यम से किसानों को खाता में भेजा गया 3

PM Kisan 11th Installment –पीएम किसान लिस्ट कैसे चेक करें?

https://pmkisan.gov.in




  • सबसे पहले आप गूगल क्रोम में या किसी भी सर्च इंजन में जाइए
  • गूगल के सर्च इंजन में आप टाइप करिए pmkisan.gov.in
  • सर्च करने के बाद आपको सबसे पहले यही लिखा हुआ आएगा PM Kisan इसको आप टच करिए
  • होम पेज पर आपको मौजूदा लाभार्थी की स्थिति लिखा हुआ दिखाई देगा उसको क्लिक करके पेज खोलें
  • पेज खुलने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा आधार नंबर से देखें खाता नंबर से देखें मोबाइल नंबर से देखें तीनों में से किसी का होना आवश्यक है आपके पास जो चीज लोड हो जैसे की खाता संख्या आधार नंबर मोबाइल नंबर तीनों में से सेलेक्ट करके समिता बटन दबाएं
  • आप देखेंगे कि आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा मैं आपका अकाउंट नंबर दिखाएगा |
  • PM Kisan 11th Installment, उसी के दाहिने साइड में दसवीं किस्त जारी हुआ 11वीं किस्त जारी हुआ है ऐसे करके आएगा इस हिसाब से आप अपने (11) 11वीं किसत देख सकते हैंhttps://pmkisan.gov.in

पीएम किसान की 11वीं किस्त जारी हुई

PM Kisan 11th Installment:- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली गारवा (11) वा की किस्त भुगतान लाभार्थियों की सीधे अकाउंट में जमा किया जाएगा किसान द्वारा किसका इंतजार करने का समय हुआ सरकार द्वारा 12 करोड़ से अधिक किसानों को डायरेक्ट सीधा लाभ मिलने वाला है किसान सम्मान निधि के तहत 11वीं किस्त 31 मई को प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग कर डायरेक्ट किसान के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा |

किसानों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि किसान को मिलने वाली आर्थिक सहायता रूप में ₹2000 के तौर पर किसान सम्मान निधि के पैसे को समय से पहले ही किसान के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाए जिससे कि किसान को आर्थिक स्थिति में बदहाली की सुधार होगी जो इस समय चौतरफा किसानों को हालत को देखते हुए सरकार द्वारा यह अहम फैसला लिया गया है |

हालांकि पीएम किसान योजना के तहत कुछ किसानों को ₹2000 के बदले ₹4000 मिले हैं मोदी सरकार ने दोनों किस्तों के देखते हुए जो पहले भी छुट्टी हुई थी उसको भी इस बारी भेजने का निर्णय लिया गया है छूट जाती थी एक ही साथ खाते में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है

PM Kisan 11th Installment – किन किसानों को मिलेगा ₹4000?

PM Kisan ki (11) va Kist Jari::पीएम किसान के तहत मिलने वाले ₹2000 जिन किसान भाइयों का 10वीं किस्त नहीं मिला है सरकार द्वारा योजना बनाया जा रहा है किसान भाइयों को 10वीं किस्त नहीं मिला है उन्हें 10वीं किस्त और 11वीं किस्त दोनों जोड़ कर दिया जाए

आखिर क्यों किसानों को ₹2000 सरकार देती है

पीएम किसान के द्वारा दिए जाने वाला 2000 महीने का आर्थिक सहयोग किसानों को उनकी माली स्थिति को देखकर दिया जाता है जिससे कि वह अपने खेत में खाद बीज पानी पटसन के लिए किसी बड़े और साहूकारों द्वारा कर्ज के तौर पैसे ना लें|

PM Kisan 11th Installmentकिस को नहीं मिलेगा

PM Kisan ki (11) va Kist Jari::पीएम किसान उन किसानों को नहीं मिलेगा जो किसी सरकारी विभाग में कार्यरत हैं या पेंशन धारी हैं या जिनकी खेती 5 हेक्टेयर से ऊपर है या सांसद विधायक या किसी मंत्री परिषद का सदस्य हो या आयकर दाता हो |

Also Read:-

Leave a Comment