Kanpur : एक को बचाने के चक्कर में , 6 और लोगों की मौत,एक की लाश मिली 5 लापता

Kanpur News Today :- मंगलवार को कानपुर में 6 बच्चों की डूब कर मरने की खबर आ रही है | जिसमें एक की लाश तो मिल गई है जबकि 5 बच्चों की लाश लापता बताई जा रही है | इन बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है |




इसमें आपको 6 बच्चों की फोटो दिखाएं देगी इस तस्वीर को खींचने के थोड़े ही देर बाद एक लड़की नदी में आगे बढ़ती है | और वह डूबने लगती है | डूबते बच्चे को बचाने के लिए एक-एक करके 6 बच्चों की डूबकर मौत हो जाती है |

kanpur news today
Kanpur News Today

कानपुर की गंगा नदी में 6 बच्चों की डूबने से मौत

Kanpur News Today :- मीडिया रिपोर्टों की माने तो सौरव कटियार के चाचा की दुकान का उद्घाटन मंगलवार को होना था | इसमें शामिल होने के लिए सारे रिश्तेदारों के बच्चे आए हुए थे जिनमें अनुष्का, तनु, मनु, अंशिका, अभय, और सौरव, शामिल भी हुए थे |

Kanpur News Today :- सभी को मंगलवार को दोपहर मैं दुकान के उद्घाटन में शामिल होना था | सभी बच्चों द्वारा मंगलवार को ही दोपहर गंगा में खड़े होकर एक साथ फोटो खिंचाई फोटो खिंचवाने के तुरंत बाद एक लड़की ढूंढने लगी जिसके बचाने के चक्कर में पांच अन्य बच्चों की डूबने से मौत हो गई |




बताया जा रहा है कि, उनके रिश्तेदारों और घरवालों के बीच में काफी कोहराम मचा है | शाम को एनडीआरएफ की टीम भी आई उसके द्वारा पहले केवल सौरभ की डेड बॉडी मिल चुकी है | बाकी पांच बच्चों की तलाश जारी है पुलिस का कहना है कि बिल्लौर घाट के अलावा आगे की घाट पर भी तलाशी की जा रही है | हो सकता है बच्चे बहाव के कारण कहीं और चले गए हो |

Kanpur News Today : एनडीआरएफ, पुलिस एवं गोताखोर की टीम शक्ति बनाई हुई है आशा है कि, जल्द ही सारी डेट बॉडी बरामद हो जाएंगे वही इस खबर को सुनकर अगल-बगल के और कस्बों में काफी कोहराम मचा हुआ है | यह नदी कानपुर की गंगा नदी के किनारे हर साल काफी लोगों की डूबने से मौत हो जाती है | प्रशासन को इस घाट पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्ती करनी चाहिए |

Kanpur News Today – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Eelectric BicycleClick Here
khan sir patna 5g analysisClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment