Chhath Festival Emotional Video 2024 :– छठ पर्व (chhath festival) का यह वीडियो काफी इमोशनल भरा है अपने शहर और गांव में काम ना होने के कारण लोग चंद रुपए कमाने के लिए शहर के लिए एवं विदेशों के लिए रुख करते हैं ,और अपने धर्म संस्कृति पर्व एवं परिवार को छोड़कर एक-एक दिन वीरानगीत प्रवृति से जीते हैं |
एक-एक दिन मानो जैसे कई साल की तरह कटती है और कोई भी पर्व आती है तो सीना एकदम से छलनी हो जाती है , की काश मैं भी इस पर्व में शामिल रहता अगर मैं घर रहता तो अपने परिवार के साथ इस पर्व को मनाता एवं दोस्तों के साथ मौज मस्तियां जरूर करता |
लेकिन होता क्या है, समय को कुछ और ही मंजूर होती है उम्र के साथ जिम्मेदारियां बढ़ने लगती हैं और अंततः अपने घर परिवार समाज को त्याग कर आदमी बाहर एवं अपने घर को छोड़कर किसी दूर दरार इलाके में कमाने के लिए चला जाता है | ऐसा नहीं कि उस व्यक्ति का यह स्वभाव है कि वह शहरों में जाए , और अपनी परिवार अपनी समाज को छोड़कर दूर रहने में उसे बहुत सी आनंद की अनुकंपा होती है |
नहीं ऐसा नहीं है उन्हें अपने शहर एवं कस्बे में कार्य न होने के कारण वह शहरों के रुख कर लेते हैं और तो और अपनी नम आंखों को भी फैमिली से छुपा कर इतनी सारी कठिनाइयां सहने के बाद भी जब कभी घर से फोन आता है तो या मां पूछती है कैसे हो तो लाख पीड़ा होने के बावजूद भी अपनी मन की एक ही बात निकलती है हां मां मैं ठीक हूं और बहुत अच्छे से हूं |
जब कोई पर्व या कुछ ऐसी चीजें याद आ जाती है और उसका डेट और टाइम नजदीक आ जाता है और कंपनी या फिर किसी कारणवश छुट्टी नहीं मिल पाती है तो उस समय की हालत किस तरीके से बयां किया जाए बड़े-बड़े शब्द भी छोटे पड़ जाएंगे |
देखिए इस छोटी सी वीडियो को और अनुभूति करिए की चंद पैसों के लिए एवं जिम्मेदारी निभाने के लिए बड़ा भाई बाप या फिर जितने भी कमाने वाले लोग हैं वह किस तरह से शहरों में अपनी किल्लत की जिंदगी को छुपाते हुए भी मुस्कुरा कर रह जाते हैं और कुछ कह नहीं पाते हैं यह वीडियो बहुत छोटा है लेकिन इसकी मैसेज बहुत बड़ी है जिसे जो बाहर रहने वाला व्यक्ति है उसे इस बात की बहुत ही अनुभूति होती होगी |
Chhath Festival Emotional Video – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
Eelectric Bicycle | Click Here |
छठ पर्व इमोशनल वीडियो | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
telegram web | Click Here |
- सरकार द्वारा फिर भेजा गया ई-श्रम कार्ड में 1000 हजार रुपया
- Cheetah pariyojana
- UP Police Character Certificate Online Apply
- फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म
- Pitru Paksha LIVE
- रावण दहन पर रोक
- जब सांपों के राजा को लगा प्यास
- जनसंख्या नीति क्यों जरूरी
- यूपी की सभी सरकारी स्कूल अप प्राइवेट
- मात्र 1200₹ सौ में गीजर खरीदें
- छठ पर्व इमोशनल वीडियो