भारत के टॉप बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स नाम देखे !

Top Best Electric Scooters 2024 : भारतीय बाज़ारों में अब पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों के दिन लद चुके है | आज भारतीय बाजार में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स आ चुके है , अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदने का मन बना रहे है तो हम आपको बताने जा रहे है | भारत के टॉप पाँच Best Electric Scooters के बारे मे..




top 5 best electric scooters name in india
भारत के टॉप बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स नाम देखे ! 3

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर

Top 5 Best Electric Scooters 2024: पान्चवे नंबर पर है बजाज चेतक नाम तो आपने सुना हि होगा, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर जो अब बिल्कुल नये अवतार मे आ गया है |जिसे बस एक बार फ़ुल् चार्ज करने पर 3.5 घंटे से लेकर चार घंटे तक का समय लगता है, और इसे फ़ुल् चार्ज करने पर 90 km तक चलाया जा सकता है |

Top 5 Best Electric Scooters 2024 : इसकी किमत् कि बात जाय तो ये 1 लाख 20 हजार से ले कर 1 लाख 42 हजार रुपये तक है | बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी ने खुबसुरत डिजाइन के साथ ही पावरफुल मोटर दी है जिससे इसे 7.5 बीएचपी और 10.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

एथर 450 एक्स के स्पेसिफिकेशन





Top 5 Best Electric Scooters : चौथे नंबर पर है एथर एनर्जी की एथर 450X जिसकी एक्स शोरुम किमत् है 1 लाख 28 हजार से 1 लाख 49 हजार | इसमे कम्पनी ने 2.4 kWh कि लिथियम आयन बैटरी दी है | जिसे चार्ज होने मे 2 घण्टे 40 मिनट से ले कर 5 घण्टे 45 मिनट तक का समय लगता है | सिन्गल् चार्ज मे यह 75 km से 116 km तक चल सकती है |

TVS iQube टीवीएस आई क्यूब S

Top 5 Best Electric Scooters : टीवीएस आई क्यूब TVS iQube को कम्पनी ने दो मॉडल मे पेश किया है आईक्यूब STD और आईक्यूब S | आईक्यूब S कि एक्स- शोरुम कीमत 1 लाख 66 हजार से शुरु से है ,इसमे 3kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, इसकी टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है. तथा सिन्गल् चार्ज मे ये 75km -140km चलती है , इसे फ़ुल चार्ज होने मे 5 घण्टे का समय लगता है |

OLA S1 ओला एस 1

Top 5 Best Electric Scooter : भारतीय बाजार मे दुसरे नंबर पर है ओला इलेक्ट्रिक की OLA S1 ओला एस 1|यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 टू-टोन बॉडी कलर ऑप्शन- नियो मिंट, जेट ब्लैक, कोरल ग्लैम, पोर्सिलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर में उपलब्ध होगा कंपनी के मुताबिक इसमें 4.5kW हब मोटर, 2.5kWh बैटरी पैक मिलता है।

ये 5 सेकंड के भीतर ही 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है, इसे फुल चार्ज होने में 5.5 घंटे का समय लगता है. तथा कम्पनी 100 किमी की रेंज का दावा करती है |

OLA S1 Pro ओला एस 1 प्रो

Top 5 Best Electric Scooters : पहले नंबर पर आती है OLA S1 Pro ओला एस 1 प्रो .यह भारत की सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की 35000 से अधिक यूनिट बिकी, जो कि अपने आप में बड़ा रेकॉर्ड है।

शानदार लुक-फीचर्स और जबरजस्त बैटरी रेंज और स्पीड वाले इस इलेक्ट्रिक ओला एस1 प्रो की एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है। इसकी टॉप स्पीड 116 kmph तक की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 किलोवॉट की बैटरी लगी है और इसे फुल चार्ज में 181 km तक चला सकते हैं।

Top 5 Electric Scooters – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Bharat Yojana Home Page LinkClick Here
Vivo Y75 5GClick Here
Huawei Pocket S priceClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment