अब यूपी में कोई भी खोल सकेगा पेट्रोल पंप, सरकार ने नियम में दिया छूट, देखें योगी सरकार ने क्या कहा !

Petrol Pump Business Plan Cost In India : अब यूपी में कोई भी पेट्रोल पंप आसानी से खोल सकता है और लगा सकता है | इसके लिए सरकार अपने नियमों में काफी परिवर्तन किया है | यूपी सरकार द्वारा विभाग को प्रस्ताव को सहमति पास कराने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव रखा गया है |




कि, प्रदेश में बढ़ती वाहनों की संख्या को देखते हुए विस्तारित हो रहे सड़कों एवं नेटवर्कओं का बढ़ते क्रम में प्रदेश में पेट्रोल पंप एवं डीजल पंप ओं की नियमों को आसान करने की राज्य को लिखे एक पत्र में प्रदेश में अधिक से अधिक पंप खोलने के लिए जरूरी जमीन उपलब्ध एवं मकान में भी अपना पेट्रोल पंप खोल सकते हैं |

योगी सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग को यह प्रस्ताव दिया है कि, वित्त एवं राज्य मंत्रालयों के परामर्श भी मांगा है | सूत्रों की मानें तो विभागों में प्रस्ताव सहमति होने के बाद कैबिनेट में इसे मोहर लग जाएगी और सभी विभागों के सड़कों से दूरी को भी कम किया जाएगा |

Petrol Pump Business
Petrol Pump Business Plan Cost

और पेट्रोल पंप Petrol Pump Business की जो नजदीकी दूरी होती थी उसे और घटाया जाएगा ताकि रोड पर पेट्रोल पंप की संख्या में इजाफा हो पहले नियम ए थी कि, पेट्रोल पंप खोलने के लिए एक पेट्रोल पंप से दूसरे पेट्रोल पंप की निश्चित दूरी मानक होती थी |




लेकिन सरकार इसे भी कम करने की प्रस्ताव आगे भेजी है और प्रस्ताव पास भी हो जाएगा अब आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं | तो थोड़ी भी जमीन होगी या फिर थोड़ा लीज पर ही जमीन लेकर पेट्रोल पंप आसानी से खोल सकते हैं |

इसमें ग्रामीण सड़कों पर भी अधिक पेट्रोल पंप ” Petrol Pump Kaise Khole 2024 ” खुल सकेंगे इसके लिए सरकार द्वारा सरल नियम एवं जमीन को मानसी प्रक्रिया के तहत आसान किया जा रहा है | दिसंबर 2019 में नए पंप के लिए बने नियम 3 दिसंबर 2019 को कैबिनेट में पेट्रोल पंप के नियमों के गाइडलाइन को मंजूरी देते हुए पेट्रोल पंप का स्थापना का निर्माण विभाग एनओसी जारी कर दिया है |

पेट्रोल पंप खोलने के नए नियम

  • अगर आप पेट्रोल पंप Petrol Pump Business खोलना चाहते हैं तो स्टेट हाईवे या मुख्य मार्ग पर आपको 35 गुने 35 मीटर का जमीन होना चाहिए |
  • अगर आप यह जिले मार्ग पर या फिर ग्रामीण मार्ग पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आप का मुख्य जमीन का गुण वक्ता 30 * 30 मीटर तक डिवाइडेड कैरियर वे गेट पर होना चाहिए |
  • अगर पेट्रोल पंप आप स्टेट हाईवे या मुख्य मार्ग पर खोलना चाहते हैं तो उसके लिए नियमित जमीन की गुणवत्ता 35 * 45 मीटर तक होना चाहिए |
  • अगर यही पेट्रोल पंप जिला मार गया एवं अन्य ग्रामीण मार्ग इलाकों में खोलना चाहते हैं तो इसकी जमीन की कुल रिक्वायरमेंट 30 गुण 30 मीटर तक भी कारगर साबित होगा |
  • दो खुदरा पेट्रोल पंप की बीच की दूरी को भी कम किया गया है |
  • पहले दो पंप की दूरी लगभग 7 से 8 किलोमीटर की रहती थी लेकिन अब इसकी दूरी महज 1 किलोमीटर करके स्टेट हाईवे मुख्य मार्ग का कर दिया गया है |
  • अगर आप पेट्रोल पंप अन्य किसी मार्ग जिला मार्ग ग्रामीण उद्योग मार्ग या लोकल शहर में खोलते हैं तो आपको दो पेट्रोल पंप की निश्चित दूरी मात्र 600 मीटर कर दी गई है |

 Petrol Pump Business Plan Cost – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Bharat Yojana Home Page LinkClick Here
Vivo Y75 5GClick Here
Huawei Pocket S priceClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment