गदर मचाने आ रही है महिंद्रा “थार इलेक्ट्रिक SUV ” देखें धांसू लुक खूबियाँ कब होगी लॉन्च

Mahindra Thar Electric SUV 2023 : भारत की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) वर्तमान वाहनों के अलावा अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को नया विस्तार देने की तैयारी पूरी कर ली है| महिंद्रा कि मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Thaar के धूम मचाने के बाद महिंद्रा अब इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन Thaar Electric लॉन्च करने जा रही है|




Mahindra Thar Electric SUV 2023 :महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) आगामी 15 अगस्त को अपनी नई नवेली थार इलेक्ट्रिक को साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर में पेश करेगी, जहां इसकी पहली झलक देखने को मिलेगी | कंपनी ने All New Thar Electric की लॉन्चिंग को लेकर, अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीजर भी जारी किया है, अपने टीज़र मे महिंद्रा ने इसे ‘Thar.e’ नाम दिया है |

नए कलेवर मे दिखेगी थार इलेक्ट्रिक

Mahindra Thar Electric SUV 2023 : Mahindra Thar.e को कंपनी अपने डेडिकेटेड बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है| इसके ड्राइविंग रेंज या अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. लेकिन इससे बेहतर रेंज की उम्मीद की जा सकती है|महिंद्रा द्वारा जारी किए गए इस 18 सेकंड के टीजर Re. Born Electric मे थार इलेक्ट्रिक का नाम ‘Thar.e’ दिखाई दे रहा है|

थार इलेक्ट्रिक का कॉन्सेप्ट EV 4X4 सेट-अप होने कि उम्मीद है| हेड लाईट कि बात करें तो स्क्वॉयर कट LED Light और Pixle स्ट्रक्चर भी टीजर में नजर आ रहा हैं|जैसा कि महिंद्रा के पिक-अप कॉन्सेप्ट में दिखाया गया था. कंपनी इसे अपने डेडिकेटेड बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है,




Mahindra Thar Electric SUV 2023 : हालांकि Mahindra ने इस नई इलेक्ट्रिक थार की ड्राइविंग रेंज और अन्य स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी कोई भी खुलासा नहीं किया है, क्योंकि इसे लेकर न तो टीजर में और न ही कंपनी की तरफ से कोई जानकारी दी गई है|अब Thar Electric से जुड़ी अन्य जानकारियां इसको पेश किए जाने के बाद ही सामने आएंगी |

Mahindra Thar Electric SUV 2023 : अभी कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने थार को रियल व्हील ड्राइव (RWD) मे लॉन्च किया था, जो एक मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी के तौर पर ग्राहको के लिए लाई गई थी, जिसे Thaar Lovers ने बहुत पसंद किया | अब ऐसे में Thaar इलेक्ट्रिक वर्जन मे लाना कंपनी के लिए बड़ी चुनौती है|प्राप्त जानकारी के अनुसार Mahindra, न्यू Electric Thar के डिजाइन से लेकर, उसके चेचिस तक सब पर काम कर रही है| अब तक, थार को एक मजबूत लैडर फ्रेम चेसिस मिलता है. लैडर फ्रेम चेसिस को इलेक्ट्रिफाइड करना एक बड़ी चुनौती होती है. लेकिन यह असंभव नहीं है, उम्मीद है कि ये नई नवेली थार इलेक्ट्रिक भी Thaar Lovers को बहुत पसंद आएगी|

Mahindra Thar Electric SUV 2023 – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Bharat Yojana Home Page LinkClick Here
Vivo Y75 5G 2022Click Here
Apple IPhone 14 Event : इस आईफोन का दबदबाClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment