बागेश्वर धाम सरकार कैसे जाएं, बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं, बागेश्वर धाम सरकार से कैसे करें मुलाकात !

BAGESHWAR BALA JI DHAM SARKAR 2024 : पूरे भारत में आजकल हर किसी के जुबान पर एक ही नाम की चर्चा है, और वह है,बागेश्वर बालाजी सरकार| बागेश्वर बालाजी सरकार अथवा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज संपूर्ण भारत में किसी पहचान के मोहताज नहीं है, कथावाचक एवं श्रीरामचरितमानस वक्ता पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लाखों की तादाद में है|आजकल प्रतिदिन टीवी पर न्यूज़ चैनलों पर बागेश्वर धाम सरकार छाए रहते हैं |




BAGESHWAR BALA JI DHAM SARKAR
बागेश्वर धाम सरकार कैसे जाएं, बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं, बागेश्वर धाम सरकार से कैसे करें मुलाकात ! 3

कौन है बागेश्वर बालाजी सरकार…?

BAGESHWAR BALA JI DHAM SARKAR : बागेश्वर धाम में हनुमान जी महाराज साक्षात बालाजी स्वरूप में विराजमान है, कहा जाता है कि, वर्षों पहले बागेश्वर बालाजी धाम में हनुमान जी के परम भक्त सन्यासी बाबा बालाजी स्वरूप में विराजमान हनुमान जी की पूजा एवं साधना करते थे |

सन्यासी बाबा को हनुमान जी के साधना से सिद्धियां प्राप्त थी, सन्यासी बाबा के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण के दादा गुरु बागेश्वर बालाजी की पूजा- साधना करते थे, हनुमान जी महाराज की कृपा तथा सन्यासी बाबा के आशीर्वाद से दादा गुरु के सानिध्य में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बालाजी महाराज की पूजा एवं उपासना करने लगे जिसके फलस्वरूप पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हनुमान जी की कृपा प्राप्त हुई |

सन्यासी बाबा एवं दादा गुरु के आशीर्वाद से उन्हें भी सिद्धियां प्राप्त हुई, जिसके कारण ही आज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर बालाजी की शरण में आए भक्तों की समस्याओं को दूर करते हैं|




बागेश्वर धाम सरकार कैसे जाएं ?

BAGESHWAR BALA JI DHAM SARKAR : बागेश्वर बालाजी सरकार की धाम पहुंचने के लिए आप अपने आसपास के शहर से ट्रेन बस या निजी साधन द्वारा मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले पहुंचना होगा | वहां से लगभग 30 किलोमीटर दूर पन्ना – खजुराहो रोड पर एक छोटा कस्बा गंज है | वहां से 3 किलोमीटर की दूरी पर गड़ा नामक गांव के समीप स्थित है | बागेश्वर बालाजी धाम सरकार जहां स्वयं हनुमान जी महाराज बागेश्वर बालाजी स्वरूप में विराजमान है|

बागेश्वर धाम में टोकन कैसे प्राप्त करें ?

BAGESHWAR BALA JI DHAM SARKAR : यदि आप बागेश्वर बालाजी धाम में अर्जी लगाना चाहते हैं या दर्शन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले टोकन प्राप्त करने के लिए आपको बागेश्वर धाम कमेटी से संपर्क करना होगा। बागेश्वर धाम में टोकन समय समय पर वितरित किए जाते हैं।

BAGESHWAR BALA JI DHAM SARKAR : इसके लिए एक तिथि निर्धारित की जाती है और तिथि से पहले बागेश्वर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि इस तारीख को टोकन डाले जाएंगे। इसके लिए परिसर में एक पेटी रखी होती है, जिसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम ,अपने गांव, जिला, राज्य का नाम पिन कोट के साथ लिखना होता है

साथ ही अपना मोबाइल नंबर लिखकर डालना होता है। टोकन डालने के बाद जिस व्यक्ति का नंबर लगता है उस व्यक्ति से बागेश्वर धाम कमेटी मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क करती है और उसे टोकन दे दिया जाता है। इस टोकन में आपको एक तारीख मिलती है औऱ उस दिन ही बागेश्वर बालाजी महाराज के दरबार में आपको हाज़री लगानी होती है।

अपनी अर्जी कैसे लगाएं ?

BAGESHWAR BALA JI DHAM SARKAR : टोकन प्राप्त करने के बाद इस टोकन में आपको एक तारीख मिलती है औऱ उस दिन ही बागेश्वर बालाजी महाराज के दरबार में आपको हाज़री लगानी होती है और आपको धाम में प्रवेश मिलता है, जहां आप बागेश्वर बालाजी सरकार के मंदिर में पहुंचकर बालाजी का दर्शन पूजन कर सकते हैं|

यहां आप अपनी अर्जी लगाने के लिए एक नारियल लेकर उसके ऊपर लाल कपड़ा लपेटकर अपनी समस्या अथवा मनोकामना को कहकर मंदिर में बने एक विशेष स्थान पर बांध दीजिए, ऐसा करने से बागेश्वर बालाजी सरकार के दरबार में आपकी अर्जी लग जाएगी|

BAGESHWAR BALA JI DHAM SARKAR : अपनी अर्जी लगाने के बाद अब आपको विशालकाय पंडाल में बागेश्वर बालाजी के दरबार में जाना होता है जहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमान जी के स्वरूप बागेश्वर बालाजी सरकार का दरबार लगाते हैं वहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बड़े से मंच पर आसन लगाए बैठे होते हैं और उनके सामने हजारों- हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ बैठी होती है|

BAGESHWAR BALA JI DHAM SARKAR : भक्तों की भीड़ में जिस किसी की अर्जी स्वीकार होती है, उसे बागेश्वर वाले बाबा मंच पर बुलाते हैं एवं बिन पूछे ही सामने वाले की समस्या एक कागज पर लिखकर बता देते हैं और हनुमान जी की कृपा से भक्तों की समस्याओं का निवारण भी करते हैं |

बागेश्वर धाम जाने से पहले इन बातों का विशेष ध्यान रखें…….


BAGESHWAR BALA JI DHAM SARKAR : यूं तो बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वर्षों से बागेश्वर धाम में बालाजी महाराज का दरबार लगाते हैं और भक्तों के दुख दूर करते हैं, परंतु पिछले कुछ महीनों में बागेश्वर बालाजी सरकार की ख्याति भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बढ़ने लगी है, जिसके कारण बागेश्वर धाम के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों सहित विदेशों में भी बागेश्वर बालाजी सरकार का दरबार लगने लगा है|

BAGESHWAR BALA JI DHAM SARKAR : इसी कारण धाम में दरबार केवल विशेष दिनों में ही लग पाता है, पहले जहां धाम में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को दरबार लगता था वहीं अब केवल विशेष दिनों में ही दरबार लग पाता है|इसके लिए एक तिथि निर्धारित की जाती है और तिथि से पहले बागेश्वर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है |

जिस व्यक्ति का नंबर लगता है उस व्यक्ति से बागेश्वर धाम कमेटी मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क करती है बागेश्वर बालाजी जाने से पहले यह जान लेना आवश्यक है की धाम में दरबार कब लग रहा है|

बागेश्वर बालाजी सरकार धाम / BAGESHWAR BALA JEE SARKAR 2024
संपर्क सूत्र:-

बागेश्वर धाम का कॉन्टेक्ट नंबर8982862921 / 8120592371
पताग्राम – गढ़ा, पोस्ट – गंज, जिला – छतरपुर मध्य प्रदेश, पिन – 471105
Website:Bageshwardham.co.in

BAGESHWAR BALA JI DHAM SARKAR – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Bharat Yojana Home Page LinkClick Here
Vivo Y75 5G 2022Click Here
Apple IPhone 14 Event : इस आईफोन का दबदबाClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment