गांव-गांव घूमकर साइबर क्राइम अपराधी खरीद रहे खराब मोबाइल, पुलिस ने किया खुलासा जाने और

Intelligence Department UP : उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक बहुत बड़े साइबर क्राइम का खुलासा किया गया है | पुराने मोबाइल को खरीद कर ऑनलाइन अपराध को अंजाम देते हैं, आरोपी पुलिस की जांच पड़ताल में अपराधियों ने किया खुलासा अगर आप भी अपना पुराना टूटा फूटा मोबाइल जिसे कबाड़ समझकर किसी कबाड़ी या गांव में घूम कर खराब मोबाइल खरीदने वाले फेरी वालों से बेचते हैं | तो हो जाएं सावधान नहीं तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल होगी |




Intelligence Department UP
Intelligence Department UP

Intelligence Department UP : – यूपी पुलिस द्वारा यह खुलासा किया गया है कि वर्तमान समय में साइबर अपराधियों की एक टीम पुराने फोन को इकट्ठा करके साइबर क्राइम का इस्तेमाल कर रहा है | उस मोबाइल फोन को ठीक करा कर उसे ऑनलाइन ठगी का इस्तेमाल किया जा रहा है | पुलिस जांच में अपराधियों ने यह बताया कि पुराने सेलफोन जिसके नाम से पहले मोबाइल पंजीकृत होता है | पुलिस ऐसे व्यक्तियों को पकड़ती है | उत्तर प्रदेश साइबर सेल पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान शुरू किया गया है |

इस तरह साइबर क्राइम को दिया जाता है अंजाम

Intelligence Department UP : साइबर अपराधियों के पास कैसे पहुंचता है पुराने सेल फोन मोबाइल साइबर अपराधियों के एक गैंग इन दिनों गांव में फेरी लगाकर फलों, रुपयों, और नारियल के गोले को लालच देकर पुराने सेल फोन को खरीदा जा रहा है | लोगों द्वारा अपनी मोबाइल फोन को खराब समझ कर उसे बेच भी दिया जा रहा है |

ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष साइबर अपराध के बारे में कुछ जानते नहीं हैं | और अपनी पुराने मोबाइल थोड़ी सी लालच में आकर बेच देते हैं | और फिर यहीं से गैंग के यह सदस्य ग्रामीण इलाकों में मोबाइल इकट्ठा करते हैं | और एकमुश्त रुपए से साइबर अपराधियों से बेच देते हैं | पुराने मोबाइल फोन को पुनः सही करके एक्टिवेट होने के बाद उसे अपने अगले साथियों के पास भेज देते हैं |




Intelligence Department UP , जहां मोबाइलों का ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल किया जाता है | एवं कई तरह के अपराध को अंजाम दिया जाता है | और पुलिस जांच पड़ताल में अपराधियों के पास में पहुंचकर पहले जिस व्यक्ति के नाम से वह मोबाइल फोन था | उसको पकड़ती है | फोन टूटने के बाद भी कई बार महत्वपूर्ण डाटा मोबाइल स्टोरेज में रह जाता है | जिससे गलत उपयोग भी हो सकता है |

ऑनलाइन साइबर अपराध से कैसे बचे

Intelligence Department UP

  • किसी भी फेरीवाले को टूटा फूटा मोबाइल सेल फोन ना बेचे
  • कबाड़ हुए मोबाइल को सुरक्षित रखें हो सके तो उसे बेहतर तरीके से तोड़फोड़ कर तालाब या गड्ढे में दफना दें,
  • टूटा फूटा मोबाइल बच्चों को हाथ में खेलने के लिए ना दें,
  • कोई भी मोबाइल आपका अगर गुम होता है उसका रिपोर्ट तुरंत अपने नजदीकी थाने में दर्ज कराएं,
  • अगर आपकी सिम भी रिजेक्ट होती है तो उसे तोड़ कर ही फेंके,

 Intelligence Department UP – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Bharat Yojana Home Page LinkClick Here
Vivo Y75 5GClick Here
Huawei Pocket S priceClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment