IFFCO Bazar franchise : अगर आप इफको बाजार के फ्रेंचाइजी लेने में इंटरेस्टेड है तो आपको इन कुछ बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी लेनी होगी जिससे कि आप इसकी IFFCO Bazar franchise फ्रेंचाइजी लेने के बाद किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम को ना फेस करें तथा इस प्रकार फ्रेंचाइजी लेकर इससे बेहतर लाभ प्राप्त कर सकें | जो इस प्रकार हैं –
इफको बाजार क्या है, इफको बाजार फ्रेंचाइजी लेने से क्या – क्या लाभ है, इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए , इसमें कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा , कितना इनकम होगा ,कैसे हम अधिक से अधिक सेलिंग कर सकते हैं और इसके लिए अप्लाई हम लोग कैसे करें और कहां करें आदि |
IFFCO Bazar franchise
विश्व का सबसे बड़ा उर्वरक सहकारिता संस्थान इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड)
इफको बाजार (IEBL) इफको लिमिटेड की 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है इफको बाजार आउटलेट इफको बाजार के ब्रांड नाम के तहत चल रहे पैमाने पर वाणिज्यिक संचालन अप्रैल 2016 से शुरू हुआ इसका उद्देश्य भारतीय किसानों को एक छत के नीचे कृषि संबंधी सभी सुविधाएं जैसे खाद उर्वरक बीज जैव उर्वरक कीटनाशक, जैव उत्तेजक, पशु चारा, स्प्रे और अन्य कृषि उपकरण उपलब्ध कराती है तथा साथ ही साथ में मृदा परीक्षण,मृदा स्वस्थ की जांच आदि सुविधाएं उपलब्ध कराती है इफको बाजार में उर्वरक, कीटनाशक, बीज, बीमा तथा मशीनें आदि खेतीबाड़ी का तमाम सामान एक ही छत के नीचे मुहैया कराया जा रहा है.
IFFCO Bazar franchise
सरकार का फोकस वर्ष 2024 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करना है| इफको भारत की सबसे बड़ी उर्वरक बनाने वाली कंपनी है | जहां तक IFFCO बाजार की फ्रेंचाइजी लेने की बात है तो आपको एक अच्छी खासी रकम लगाने की आ सकता है क्योंकि दोस्तों इफ्को फ्रेंचाइजी खोलने के लिए निवेश की अगर हम बात करें तो 10 से 15 लाख का निवेश आपको करना पड़ेगा इफको फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए। इसमें ₹100000 की सिक्योरिटी मनी जो आपको इफको बाजार को देनी होगी। इसके साथ-साथ आपका स्टोर का सेटअप का सारा खर्चा , इंटीरियर , इक्विपमेंट और आपका स्टॉक सब हो जायेगा।
IFFCO FERTILIZER CENTRE
इंडियन फार्मर्स फ़र्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटेड(IFCCO ) एक बहु-राज्य सहकारी समिति है इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है यह फ़र्टिलाइज़र का प्रोडक्शन करती है यह कंपनी या समिति 1967 में 57 सदस्यीय सहकारी समितियों के साथ शुरू हुई थी यह समिति आज 35,000 सदस्य सहकारी समितियों के साथ 50 मिलियन से अधिक भारतीय किसानों तक फ़र्टिलाइज़र पंहुचाती है | IFFCO FERTILIZER CENTRE.IFFCO Bazar franchise
ELIGIBILITY OF OPEN IFFCO FERTILIZER CENTRE
- इफको की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
- आवेदक इंडिविजुअल पर्सन, इंटरप्रेन्योर, प्राइवेट डीलर या इंस्टिट्यूशन हो सकता है|
- इफको की फ्रेंचाइजी खोलने के लिए आवेदक के पास1000 से 1500 स्क्वायर फिट जमीन होनी चाहिए जिसमे एक स्टोर और एक गोडाउन होना चाहिए|
- आवेदक के पास कंप्यूटर , प्रिंटर , यूपीएस , पीओएस मशीन , सिविल अल्टरेशन , पेंटिंग इन वॉल , फर्नीचर , इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज होने चाहिए|
- आवेदक कृषि विज्ञान स्नातक तथा रसायन विज्ञान विषय के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो |
Documents Required for IFFCO Fertilizer Center
- अनुरोध पत्र
- भरा हुआ आवेदन पत्र
- आवेदन पत्र के अनुसार वांछित दस्तावेज
- समझौते के बाद दस्तावेज़ |
- डीडी/आरटीजीएस रु. 1.00 लाख (पुरुष फ्रेंचाइजी के लिए)
- हस्ताक्षरित अनुबंध प्रति (प्रत्येक पृष्ठ पर हस्ताक्षर किए जाने चाहिए)
संचालन शुरू होने से पहले दस्तावेज
Iffco Fertilizer Center Franchise के लिए जरुरी चीजे
CSC IFFCO BAZAR Khad Center Requirement
यदि कोई भी CSC IFFCO BAZAR Khad Center लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक office और गोडाउन बनाना पड़ता है
- Documentation required :- CSC IFFCO Khad Center के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement : – CSC IFFCO Khad Center के लिए कम से कम 1 या 2 helper की जरुरत पड़ती है
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और CSC IFFCO Khad Center के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
इफको खाद सेण्टर के लिए इन्वेस्टमेंट ( CSC IFFCO Khad Center Cost)
IFFCO Bazar franchise (इफको बाजार फ्रेंचाइजी) 2024
यदि कोई भी New Holland Dealership लेना चाहता है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और यदि खुद की जमीन नही है और जमीन खरीद रहे है या किराये पर ले रहे है तो बहुत बड़ी Investment की जरुरत पड़ती है |
इसके अन्दर पुरुष उम्मीदवार को एक non-refundable डिपॉजिट करना होगा ₹100000 का DD के तौर पर इफको ई बाजार के नाम से। पहले 200 महिला फ्रेंचाइजी को ऐसा कोई भी सिक्योरिटी डिपॉजिट पर नहीं करना होगा और कुछ इक्विपमेंट खरीदने पड़ते
AREA FOR IFFCO BAZAR OR NATIONAL FERTILIZER LIMITED FERTILIZER DEALERSHIP
Land For Iffco Fertilizer Franchise :- इसके अन्दर जमीन दो चीजो के लिए चाहिए एक Store बनाने के लिए और दूसरी Godown बनाने के लिए तो अब ये बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है की कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है |
IFFCO Bazar franchise
- Office :- 150 Square Feet To 200 Square Feet
- Godown :- 800 Square Feet To 1000 Square Feet
Total Space :- 1200 Square Feet To 1500 Square Feet
How much commission is given to IFFCO Fertilizer Center
IFFCO Fertilizer Center How Much Commission :- इफको अपने उर्वरकों की बिक्री पर बिक्रेता को कमिशन देता है. इफको के उर्वरकों की बिक्री पूरे साल होती है और जहां आलू तथा गन्ने की खेती ज्यादा होती है, वहां इफको के उत्पादों की मांग पूरे साल बनी रहती है. उर्वरक के अलावा पशु आहार, बीज, कीटनाशक, खरपतवारनाशक, जैव उर्वरक, सागरिका जैसे उत्पादों पर अच्छा कमिशन मिलता है |
Items | Sub Category | Margin Retained by IFFCO Bazar |
Subsidized Items | Urea (Rs./ MT) | 35+GST |
Complex (Rs./MT) | 35+GST | |
Non- Subsidized Items | Other fertilisers of Iffco (Rs./MT) | 10% of Retail Margin |
Pesticides, Seeds, Bio fertilisers, Cattle Feed, Sprayers, Neem Cake and Other Product etc | 10% of Retail Margin | |
Sagarika, Mg SO4, Sulphur 90%, WSFs, & Other Products marketed by IFFCO eBazar | Retail Margin as per LeB |
How to Apply Online for IFFCO BAZAR FERTILIZER Center
How to apply for IFFCO fertilizer center online: – If anyone wants to apply online, so can apply from their official website or you can contact CSC center near you, given below website’s ink IFFCO Bazar franchise
IFFCO Bazar franchise– महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
Liger movie | Click Here |
Amrita Hospital | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
telegram web | Click Here |
- सरकार द्वारा फिर भेजा गया ई-श्रम कार्ड में 1000 हजार रुपया
- CSC Yogyata Learning Mobile App launched
- UP Police Character Certificate Online Apply
- फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म
- onam-wikipedia