Bajaj Pulsar N160 and N150 Launch : बजाज पल्सर ने अपनी नई अवतार में 5-स्पीड गियरबॉक्स, 49.68cc इंजन, 14.3bhp की पावर और 13.5Nm का टॉर्क जनरेट करने वाली इंजन के साथ Bajaj Pulsar N160 and N150 लॉन्च किया है | आईए जानते हैं बजाज पल्सर N160 और N150 कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स पूरी डिटेल विस्तार से.
भारतीय बाजार में बजाज ऑटो कंपनी द्वारा नई अपडेटिव वर्जन पल्सर N150 और पल्सर N160 मॉडल को लॉन्च किया गया है | इस वर्ष 2024 बाजार में पल्सर N150 दो रंगों में उपलब्ध होंगे जो की ब्लैक और व्हाइट मुख्य रूप से देखि जाएगी | पल्सर N160 मॉडल की कीमत 1,17,677 रुपये होगी | वही बजाज पल्सर N160 को कंपनी द्वारा तीन कलर ऑप्शन के तौर पर बाजार में पेश किया गया है जो की ब्लैक, ब्लू और रेड है | बजाज पल्सर N160 की एक्स शोरूम कीमत 1,30,560 रुपये हैं | Bajaj Pulsar N160 और Bajaj Pulsar N150 की बुकिंग शुरू हो चुकी है |
Bajaj Pulsar N160 और Pulsar N150 क्या है नया अपडेट?
2024 बजाज पल्सर Bajaj Pulsar N160 and N150 नई मोटरसाइकिल में अब डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट के साथ क्लस्टर जैसी बेहतरीन फीचर्स के साथ लैस किया गया है | जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है | इसके अलावा राइडर के लिए बाय स्विच क्यूब बटन भी दिए गए हैं | इस स्विच क्यूब बटन के माध्यम से स्कॉलरशिप और रिजेक्ट करने की सुविधा प्रदान की गई है | इसके साथ-सा इसमें बैटरी लेवल मोबाइल सिग्नल पावर और मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी बेहतरीन फीचर्स भी जोड़ी गई है |
Bajaj Pulsar N160 और Pulsar N150 फीचर्स
Bajaj Pulsar N160 and N150 फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में एलसीडी डिस्पले तथा, एवरेज फ्यूल कंट्रोल के साथ-साथ गाड़ी में पड़ी फ्यूल संभावित तौर पर कितनी दूरी तक गाड़ी को रीडिंग प्रदान करेगी उसकी भी डिटेल डिस्प्ले पर मिलती रहेंगे | इसके साथ-साथ इसमें रियल टाइम स्पीड, इंजन स्पीड एवरेज, फ्यूल एफिशिएंसी, गियर स्टेटस इंडिकेटर जैसी अन्य जानकारियां डिस्प्ले पर रीडिंग के साथ बेहतर एक्सपीरियंस का अनुभव प्रदान करती है |
Bajaj Pulsar N160 और Pulsar N150 इंजन क्षमता
नई पल्सर Bajaj Pulsar N150 की 149.68cc इंजन दिया गया है जो की फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है | जिसमें 14.3bhp की पावर और 13.5Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है | जबकि नई पल्सर N160 मैं पावरफुल इंजन 164.82cc, DTS-I दी गई है जो की 15.8bhp की अधिकतम पावर और 14.65Nm का टॉर्क जेनरेट करती है |
Bajaj Pulsar N160 and N150 Launch – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
Eelectric Bicycle | Click Here |
khan sir patna 5g analysis | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
telegram web | Click Here |
- एक चार्जिंग 100KM रेंज, इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत 35₹ हजार
- आज सोने का भाव, गोल्ड प्राइस टुडे, गोल्ड रेट, 24 कैरेट सोने का मूल्य
- ई-स्कूटर 15 मिनट में फुल चार्ज, कीमत महज 22₹ हजार, लूट सको तो लूट लो
- शाओमी के फोल्डिंग फोन Full 5G New टेक्नोलॉजी लांच से पहले देखें,