Domestic Gas Cylinder Became Cheaper : 200 रुपए सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर महंगाई से त्रस्त जनता को केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ी राहत देते हुए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर एलपीजी के दाम में ₹200 रुपए की कटौती की है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है |
Domestic Gas Cylinder Became Cheaper : केंद्र कि नरेंद्र मोदी कि सरकार ने रक्षाबंधन से ठीक पहले महंगाई से परेशान देश कि जनता को बड़ी रहात दी है| दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि अगुवाई मे मंगलवार को हुई कैबिनेट बैयहक मे सरकार ने यह फैसला किया है कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों मे 200 रुपए तक कि सब्सिडी दी जाएगी|
Domestic Gas Cylinder Became Cheaper : ये सब्सिडी उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को मिलेगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन मिलने के बाद इस श्रेणी में कुल 10 करोड़ 35 लाख उपभोक्ता हो जाएंगे।
Domestic Gas Cylinder Became Cheaper : अनुराग ठाकुर ने कहा कि अप्रैल 2020 से अप्रैल 2022 तक दुनिया भर में एलपीजी का दाम तिगुना हुआ। लेकिन भारत में इसकी कीमत सिर्फ 35 फीसदी ही बढ़ी है। भारत सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों कि बहुत मदद की है । इस निर्णय से एलपीजी के 33 करोड़ ग्राहकों को लाभ होगा। इस फैसले का किसी इलेक्शन से कोई लेना-देना नहीं है। यह फैसला आज से ही लागू हो जाएगा। इससे इस वित्त वर्ष में 7,680 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
अभी कितनी है रसोई गैस की कीमत
Domestic Gas Cylinder Became Cheaper : भारत के पेट्रोलियम कंपनियां प्रत्येक महीने की 1 तारीख को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर एलपीजी की कीमत में बदलाव करती हैं, अगस्त महीने की 1 तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी घरेलू रसोई गैस की कीमत राजधानी दिल्ली में एक 1103 रुपए थी, और उत्तर प्रदेश में गैस सिलेंडर की कीमत 1130 रुपए थी, मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपये, तो वहीं कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1129 रुपए, चेन्नई में 1118.50 रुपये था|
Domestic Gas Cylinder Became Cheaper : पिछले साल जुलाई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। उसके पहले मई में भी इसमें 50 रुपये बढ़ाई गई थी|फरवरी, 2021 में तीन बार इसकी कीमत बढ़ाई गई और यह 794 रुपये का हो गया था। पिछले दो-तीन सालों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दोगुने से भी अधिक बढ़ गई है| देश कि जनता लंबे समय से गैस सिलेंडर के दामों मे राहत के इंतेजार मे थीं|
Domestic Gas Cylinder Became Cheaper – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Bharat Yojana Home Page Link | Click Here |
Vivo Y75 5G | Click Here |
Huawei Pocket S price | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
telegram web | Click Here |
- New Smartphone OPPO A98, लेकर आ गया जबरदस्त फीचर
- बाजार पर राज करने Samsung Galaxy A54, दमदार फीचर्स ,50MP कैमरा,
- एक चार्जिंग 100KM रेंज, इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत 35₹ हजार
- आज सोने का भाव, गोल्ड प्राइस टुडे, गोल्ड रेट, 24 कैरेट सोने का मूल्य
- Google Pixel 7 PRO : इस वर्ष सर्वाधिक बिकने वाला फोन,
- ई-स्कूटर 15 मिनट में फुल चार्ज, कीमत महज 22₹ हजार, लूट सको तो लूट लो
- शाओमी के फोल्डिंग फोन Full 5G New टेक्नोलॉजी लांच से पहले देखें,
- भारी डिस्काउंट के बाद, अब iPhone 12 केक की तरह बिक रहा,
- Viral Video कुत्ते की तरह भौंककर किया अनोखा प्रदर्शन देखें,
- Doogee smartphone जो सिंगल चार्ज में चलेगा 10 दिन