बिहार में शराबबंदी का पोल खोलने का नया प्रयास , वीडियो देख हैरान रह गए लोग

Exposes The Liquor Ban In Siwan Bihar 2024 :- शराब का प्रचार करने वाला यह वीडियो बिहार में काफी धूम मचा रहा है | यह वीडियो सिवान जिले की जीरादेई के पास का बताया जा रहा है | वीडियो वायरल होने पर प्रशासन सख्त हुई है | प्रशासन द्वारा जांच का आदेश दे दिया गया है|




Exposes The Liquor Ban In Siwan Bihar 2023
Exposes The Liquor Ban In Siwan Bihar

Exposes The Liquor Ban In Siwan Bihar 2024

Siwan News : बिहार के सुशासन बाबू द्वारा खुले मंच से यह कहा जाता है की, बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से कारगर साबित हुआ है | वही एक वीडियो सिवान जिले के जीरादेई नामक गांव से काफी वायरल होते देख प्रशासन सकते में आ गई है | सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है |

वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है | इसमें एक शख्स द्वारा शराब की सप्लाई का बोर्ड लगा कर उस पर लिखा है कि, बलिया से दरौली दारू, सप्लाई, थोक, एवं फुटकर, विक्रेता, बलिया जबकि उत्तर प्रदेश में पड़ता है | जबकि दरौली बिहार के सिवान जिले में है | इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं |

बिहार में शराबबंदी का पोल खोलने का नया प्रयास

लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा इस व्यक्ति पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है | वही बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में शराब धड़ल्ले से बिकती है | जबकि यूपी-बिहार सटे होने के अक्सर शराबी किसी कोने और खोपचे के रास्ते से यूपी में शराब पीना जारी रखते हैं |




Exposes The Liquor Ban In Siwan Bihar

बिहार के सीवान में शराबबंदी का पर्दाफाश

पीने की वाक्य जारी रहती है | तथा साथ ही लेकर आते- जाते हैं , अक्सर आप लोगों ने न्यूज़ द्वारा पढ़ा होगा सीवान और गोपालगंज में इस तरह की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाती है | जिसमें काफी मात्रा में युवक शराब लदे वाहनों में शराब पीकर बिहार में एंट्री करते हैं |और पकड़े भी जाते हैं.

उसके बाद भी पूरे बिहार में किसी भी ढाबे में आपको दूने-रेट पर शराब मिल जाएगा | एक मामला कुछ दिन पहले भी वायरल हुआ था | बिहार के एक पत्रकार हैं | मनीष कश्यप कभी किसी ढाबे पर भोजन करने के लिए रुकते हैं | तो उनको खुलेआम शराब पीने का ऑफर किया जाता है | वहां पर वहां के दुकानदार जो ढाबा चलाता है |

Exposes The Liquor Ban In Siwan Bihar

वही पेशकश कर देता है , जबकि, मनीष कश्यप द्वारा यह भी बताया जाता है कि, मैं पत्रकार हूं, और मैं तुम्हारी शिकायत आगे कर सकता हूं, शिवाय उसके बाद भी, उस ढाबा मालिक द्वारा प्रशासन और पत्रकार को कुछ नहीं बुझा जाता है |

हालांकि बाद में मनीष कश्यप द्वारा प्रशासन को बुलाया जाता है | और ढाबे मालिक को गिरफ्तार किया जाता है | यह वाक्य भी काफी वायरल हुआ था | आप लोगों द्वारा देखा भी गया होगा |

Exposes The Liquor Ban In Siwan Bihar – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Liger movieClick Here
Amrita Hospital Click Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment